Feeling Alone Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों हम सभी कभी-कभीअपने जीवन अकेलेपन का अनुभव करते हैं, चाहे यह सामाजिक रूप से या शारीरिक रूप से अकेलेपन महसूस करने से आता हो। Feeling alone के साथ हमारे भीतर आने वाली पीड़ा, लालसा और आशा को painful alone sad shayari in hindi, alone shayari in hindi, hindi shayari alone, loneliness shayari in hindi, alone love shayari in hindi में खूबसूरती से और स्पष्ट रूप से जाहिर किया जाता है।
अकेलेपन के शुरुआती दौर से लेकर इसकी बढ़ती स्वीकार्यता तक, ये Feeling alone shayari in hindi for girl, alone shayari 2 lines, Feeling alone shayari in hindi for boy & girl के अकेलेपन के विभिन्न आयाम होते हैं।
यदि आप भी अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में हम अकेले लोगों के लिए अलोन शायरी, अकेला शायरी 2 लाइन attitude, feeling alone shayari, alone shayari image, loneliness shayari, alone shayari status लेकर आये हैं । ये alone shayari आपके भावनात्मक रूप से अकेलेपन से निकलने में सहायता कर सकती हैं.
Feeling Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी इन हिंदी
alone shayari in hindi |
अकेलेपन की दो ही स्थितियां है -
दुनियां से परेशां हुआ इंसान,
या तो खुद में संपूर्ण हुआ इंसान I
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
चाहे जितना भी, किसी को
अपना बना लो,
वो एक दिन आपको, गैर महसूस
करा ही देते हैं!
अकेले रहने की ज़रूरत पड़ जाना बीमार पड़ जाना है,
पर इसकी आदत लग जाना सभी अनचाही
बीमारियों का इलाज हो जाना होता है
मुझे गिरे हुए पत्तों ने
सिखाया है....
बोझ बन जाओगे तो
अपने भी गिरा देंगे।।।
अकेलापन वो नहीं कहलाता
जब इंसान खुद को संसार से सकुचित कर ले,
अकेलापन वो स्थिति है
जब इंसान खुद में पूर्ण महसूस करें
गौर से देखेंगे अगर तो सबको आप अकेला ही पाएंगे,
जरूरतों के बंधन में बंधे एक-दूसरे के पीछे भाग रहे है बस।
अगर मैं मर जाऊ तो...
रोना मत
ये सोचकर खुश हो जाना
कि जिन्दगी से एक
Tension चलागया।
Painful Alone Sad Shayari in Hindi
alone sad shayari |
अकेला रहने वाला इंसान किसी का दिल जीते या ना जीते,
किसी का दिल कभी नहीं दुखा सकता।
अकेले रहना इतना भी मुश्किल नहीं है।
कभी भीड़ से निकल कर उस भीड़ को जरा देखिये तो सही।
मैने आज तक हर रिश्ते दिल
से और सच्चाई से निभाये हैं।
लेकिन मिला कुछ भी नहीं
आंसुओ के सिवा.
अजीब बात है की अकेलेपन को दूर करने के लिए
इंसान किसी और का दिल जीतने की कोशिश करता है।
जबकि शुरुआत उसको अपने दिल से करने चाहिए
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी
कुछ कहानी है...
बुरी बन गई हूँ अपनों की
मेहरबानी है...!!
अगर एक नज़रिये से देखें तो हर एक इंसान अकेला ही है।
जो साथ दिखते है वो दरअसल समझौता कर चुके है।
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू.!
आप खुद को भी अपने लायक नहीं समझते,
तभी तो खुद को अकेला पाते है।
Alone Shayari in Hindi
alone shayari 2 lines |
कई बार ये जिंदगी
ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैं
की अगर बातें बोल दी जाये
तो रिश्ते मर जाते हैं।
और अगर दिल में रख ली जाये
तो इंसान खुद मर जाता है...
अकेलेपन की आदत कुछ यूँ लग गई है मुझे,
की अंधेरों का दामन थाम लिया है हमने,
के हम खुद भी खुद से ना मिल सकें,
अपनी परछाई से भी दूर रह सकें।
आज इतना अकेला महसूस
किया खुद को....
जैसे लोग दफना के चले गए
हो...
साथ देने की बात हर कोई करता है,
पर देता कोई नहीं।
ना साथ है kisi का ना सहारा है कोई,
ना हम kisi के हैं ना हमारा है कोई.
अपने आप से बड़ा साथी इस दुनिया में
ना कोई है और ना कोई मिलेगा।
अकेले रहकर जिसे अकेलेपन का एहसास ना हो,
उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है।
मैंने सबसे ज्यादा धोखा
अपनी अच्छाई से खाया है,
सामने वाले को वैसा ही मान
लिया जैसा दिखा, लेकिन बाद
में पता चला कि यहां लोग
रावण से भी ज्यादा चेहरे लिए
फिरते हैं !
अपने आप को बदल के किसी और
के साथ से अच्छी तो तन्हाई है।
Alone Sad Shayari
feeling alone shayari |
मैंने आज़ाद कर दिया...!
हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के
लिए मेरे साथ था..
आपको खुद के अकेले होने का उतना गम नहीं होता,
जितना किसी को किसी के साथ देख कर होता है।
कमाल है ना...
आंखें तालाब नहीं है फिर भी
भर आती हैं,
और इंसान मौसम नहीं है फिर भी
बदल जाता है!
अकेलापन आपस में बात करने से नहीं,
एक दूसरे की बात सुनने से ही दूर होती है।
अब ना किसी का दिल दुखायेंगे
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे
अब यूही खामीश रहकर
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे
अपने आप से बातें करता हूँ,
अपने आप को खुश रखने के लिए।
एक बात बोलू...
कभी किसी से बात करने की
आदत मत डालना,
क्योंकि
जब वो बात करना छोड़ देता है
तो जीना मुश्किल हो जाता है
Alone Shayari 2 Lines
loneliness shayari |
आपके आस पास इंसानों का होना आपका अकेलापन दूर नहीं करता।
यकीं नहीं होता तो भीड़ में चलकर देख लीजिए।
काश कोई मेरा भी होता
जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है॥
हर वक्त ऑनलाइन रहने
वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है…
अगर आपका साथ हर किसी को पसंद आ जाता है,
तो हो सकता है की आप एक उम्दा अभिनेता है।
खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है।
मैंने
बहुत दिनो से उदासी छाई है,
अब मैं अकेला पड गया हूँ।
वो मेरे बिना जी रहा है ज़िंदगी,
उसको उसकी ज़िंदगी मुबारक।
अकेलेपन से परेशान मत होना,
ये निशानी है सही रास्ते पे चलने कि।
मैं उनके लिए हमेशा पराया रहा,
मुझे अपना कहते थे और मुझे पराया समझते थे।
Feeling Alone Shayari in Hindi for Girl
alone love shayari in hindi |
नफ़रत तो नहीं है
पर अब किसी से बात करने का
दिल नहीं करता.
अकेला वह नहीं जो अकेला दिख रहा है।
अकेला वह है जो किसी के साथ रहकर
अकेलापन महसूस कर रहा है।
किसी को धोखा देकर
मत सौचो की वो कितना
बैबकूफ है.
ये सोचो की उसे तुम पर
कितना भरोसा था
सच ये कड़वा है की अगर कोई आपके साथ है,
तो वह आपकी कीमत लगा चूका है।
अब उन्हें मनाने का फायदा नहीं,
अब वो मुझसे रूठने का नाटक करने लगे है।
अकेले वही होते है, जिनमें अक्ल होती है,
वरना दुनिया तो भीड़ के साथ ही चलती है।
कुछ करने के इरादे से चल रहा हूँ,
अभी नहीं रुकूंगा अभी खुद को बदलने के इरादे से चल रहा हूँ।
ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं,
क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है।
Feeling Alone Shayari in Hindi for Boy
alone shayari in hindi text |
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है;
कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं
वो लोग जिन्हें हम
जिंदगी समझ कर कभी
खोना नहीं चाहते..।
अक्सर दो इंसान साथ आकर एक-दूसरे का अकेलापन नहीं,
सिर्फ अपना-अपना अकेलापन दूर करना चाहते है।
अकेले जीना सीख जाता है इंसान
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला
कोई नहीं है।
मैं अकेला चलता हूँ, रुकने वालों में से नहीं हूँ,
सबसे आगे निकलने वालों में से हूँ।
कहानी की शुरुआत सब की अच्छी होती है,
लेकिन अंत उसी की अच्छी होती जो अपने आप के साथ होता।
अक्सर ये ज़माना एक अकेले
लोगों के पीछे ही भागता है।
जो हमदर्द होते है वही
सबसे ज्यादा दर्द देते है।
Zindagi Alone Shayari
alone shayari 2 lines |
अकेले रहना सीख
लिया है,मैंने...
अब तुम अपने Time
का अचार डालों…
आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,
जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है।"
अकेलेपन से सीखी है
मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से
हकीकत की दूरियाँ अच्छी है..
कुछ अपनों के चलते अकसर
हम अपने आप से खफ़ा हो जाते है।
जो तन्हा होता है, वही
सबसे अच्छा कलाकार बनता है।
जो अपने साथ होते है वही
अपने आप को बदल पाते है।
बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में
सबसे छुप कर रोते हैं.
इतना शोर है इस शहर में कितने लोग हैं,
यहाँ पर उस जैसा कोई नहीं।
अकेला शायरी 2 लाइन Attitude
zindagi alone shayari |
आपकी अच्छी आदतें ही
आपके अकेलेपन की सच्ची साथी है।
किसी को कितना भी अपना
क्यों न मान लो
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही
देते हैं…
इस तरह से लोग रूठ
गये मुझसे,
जैसे मुझसा बुरा दुनिया
में कोई और नहीं
अकेले रहने का आदी हूँ
न फेक हूँ, न फसादी हूँ.
रिश्तों का अहसास
जो इंसान आपको
रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी
आपका नहीं हो सकता
सब कहते हैं 'मैं हूँ ना' जब आज़माने
की बारी आई सब पराए हो गए।
अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो.
Alone Love Shayari in Hindi
अकेला शायरी 2 लाइन attitude |
मुझे हर बार रुला कर जाती है ए ज़िंदगी,
शायद तुझे पता नहीं मेरे पास कोई नहीं है
चुप कराने वाला।
ये सजा भी बड़ी बेरहम है,
मुझे तन्हा देखकर भी नहीं पिघलती।
कितना अकेला हूँ किससे कहुँ,
ये सुनने वाला भी तो कोई नहीं।
अनुभव कहता है
खामोशियाँ ही
बेहतर है.
शब्दो से लोग
रूठते बहुत है।
जब भी टूटो, अकेले में टूटना
कम्बख्त ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है.
बचपन में अंधेरे से
डर लगता था.
आज उसी अंधेरे में
शुकुन मिलता है.
जिन्दगी भी उन्हेरलाती है....
जिनके पास आंसू पोछने वाला
कोई नहीं होता।
सबने समय-समय पर परखा था मुझे,
पर काश किसी ने समझा होता।
Loneliness Shayari in Hindi
अकेले निकले थे घर से, सब कहते हैं
अब तो आगे निकल गए हो,
किसको बताऊं कि कितना तन्हा हो गया हूँ।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है.
बारिश का था मौसम और शमा भी थी हसीन,
मैं था तन्हा और फ़िज़ा थी गमगीन।
जाने क्यों लोग सोच लेते हैं मेरे बारे मे के 'वो तो खुश है',
क्यों नहीं देखते मेरे चेहरे के पीछे के अकेलेपन को।
दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता,
इसलिए अकेला नज़र आता हूँ!
दिल का बुरा नहीं हूँ,
बस लफ़्जों में थोड़ी
शरारत लिए फिरता हूँ.
तेरे सिवा कोई नहीं था मेरा
शायद
इसी बात का
फायदा उठाया तूने
Hindi Shayari Alone
सब ने हौसला दिया और चले गए,
एक मेरा गम था जो मेरा साथ ही नहीं छोड़ता।
रात को अकेले में रोकर सोना और
सुबह उठकर किसी को महसूस ना
होने देता, ज़िन्दगी ये हुनर भी सीखा
देती है।
ए दिल अब तो होश मैं आ.
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं.
और तू है की खामख्वा
किसी का बनने पे तुला है.
नए दर्द उन्हीं से मिलते हैं
जिन्हें पुराने बताए गए हो..!
आज परछांई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो......मेरे साथ
बहुत तकलीफ देते हैं वो लोग जिन्हें
खुद से ज्यादा importance
दी जाती है.
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने
बात करना
जैसे सदियो से तेरे ऊपर
कोई बोझ थे हम
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे ;
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे ;
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया;
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे.
Alone Shayari in Hindi Text
आदत थी मेरी सबसे
हंसकर बोलना,
मेरा शौक ही मुझे बदनाम
कर गया.
ख़ुदकुशी का कोई हलाल तरीका बताओ
साहब जिंदगी जीने से अब
नफरत होने लगी है..
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे.
बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में
अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है
जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की
जब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है।
ज़िन्दगी भी उन्हीं को
रुलाती है
जिनके पास
आंसू पोछने वाला
कोई नहीं होता!
जिसको जितनी IMPORTANCE दी है
उसने उसी लेवल पर जाकर
HURT किया है..
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है..
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला
खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने.
Lonely Shayari in Hindi
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ
सफर, जिन्दगी के हर
सफर में हमसफ़र नहीं होते..!
किसी की ज्यादा तो किसी की कम है
परेशानियां सबके साथ हरदम है..
अगर बेवफा होते तो
भीड़ में होते
वफादार हैं इसलिए
अकेले हैं।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
चंद रुपयों की खातिर घर को छोड़ देना पड़ता है
दिल नहीं लगता शहर में मगर दिल को तोड़ देना पड़ता है..!
उन लोगों को कभी मत भुलाना
जिन्होंने आप का साथ
तब दिया, जब आपके पास
कोई नहीं था.
कितना भी बिजी रख लूं खुद को
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तोड़ देती है.
नफरत सी हो गई है, इस
जिंदगी से...अब बस
आखिरी...दिन का इंतजार है
तुम क्या जानो टूटे दिल का हाल हमारा
एक तो तुमसे बात बंद
और ऊपर से ख्याल तुम्हारा.
Alone Shayari Status
रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शोर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
तुम पर मरनें से
बेहतर था
हम किसी हादसे में
मर जाते
जहां दुआओं की दलीलें भी मान्य नहीं होती
मैं वो तकदीर लिखवा कर लाया हूं..
हुआ तो कुछ भी नहीं,
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.
खुद से ज्यादा,
कोई और नहीं समझ
खुद का दर्द सकता..!!
मुझे इश्क सिखाकर मुझसे मुंह मोड़ लिया
किसी और के खातिर उसने मुझे छोड़ दिया..
इतना बदल लिया खुद को
की फर्क ही नही पड़ता अब..
चाहे कोई बात करो
रिश्तों को बचाइए क्योंकि
आज इंसान इतना अकेला हो गया है कि
कोई फोटो लेने वाला भी नही..!
सेल्फी लेनी पड़ती है,
जिसे लोग फैशन कहते है।
You May Also Like❤️👇
Alone Shayari
सरकारी नौकरी से ही विवाह करना था
तो हमें पहले बताते हम इश्क नहीं तैयारी करते.
तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.
बहुत बुरा लगता है जब
हमसे घण्टों बात करने वाले
के पास आजकल मिनट का
वक्त नहीं है....
उसने भी हंसके कहा,
और कौन है....... तेरे साथ..
मेरी लाइफ में खुशिया यूट्यूब
के ऐड की तरह
बस कुछ सेकंड के लिए आती है.
वो दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात अब भी
मगर इन बातों में वो बात नहीं.
आज फ़िर तेरी याढ़ आयी,
जब बीन मॉसम बारिश आयी।
स्टेशन जैसी हो गयी है
ज़िन्दगी, जहां लोग तो
बहुत है, पर अपना कोई
नहीं..
अलोन शायरी
अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते
वफादार हैं इसलिए अकेले हैं.
वो दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात अब भी
मगर इन बातों में वो बात नहीं…
कभी अकेले रह कर देखो
अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं.
तू अकेला है सफ़र पे
कैसे मान लिया तूने?
तेरी माँ हमेशा
तुझ पे निगाहें रखती है...
तेरी माँ हथेली में हमेशा दुआऐं रखती हैं..
मैं कागज की कश्ती ठहरा,
अब बारिश देखूं या रास्ता.
जिनकी हम कभी जान हुआ करते थे
आज उनके लिए हम अनजान हैं..
जिन्दगी मे और कुछ
मेरा हो या ना हो ,,,
लेकिन गलती हमेसा
मेरी ही होती हैं !!
कहानी हर एक की होती है
हमारी भी है एक अधूरी कहानी.
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे