125+ Latest Shayari on Tanhai in Hindi | दर्द ए तन्हाई शायरी

Latest Shayari on Tanhai in Hindi | दर्द ए तन्हाई शायरी: नमस्कार दोस्तों हम सभी के जीवन में ऐसा समय जरुर आता है जब हम खुद को बहुत अकेला महसूस करते हैं ऐसे समय में हम Tanhai Shayari in Hindi, sad tanhai shayari, shayari on tanhai, रोमांटिक तन्हाई शायरी, तन्हाई शायरी 2 लाइन पढना पसंद करते हैं जो हमारे मन को बहुत सुकून देते हैं 

इसलिए आज के इस पोस्ट में हमने tanha shayari hindi, tanhai ki shayari, tanhai status in hindi, Tanhai Shayari in Hindi 2 Line, Tanhai shayari for girlfriend boyfriend आदि दिया है जीसे आप जरुर पसंद करेंगे

Latest Shayari on Tanhai in Hindi | दर्द ए तन्हाई शायरी

Latest Tanhai Shayari in Hindi
sad tanhai shayari

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !

कई घण्टे होते है एक दिन में.


आज सोया बहुत हूँ आज रोया बहुत हूँ

पाया कुछ भी नहीं मैंने

खोया बहुत हूँ..


मेरा साथ छोड़ जाने वालों ने

मुझे इतना तो सीखा दिया

कि मुझमें भी अकेले चलने की हिम्मत है...


आज फिर तेरी याद आयी,

जब बिन मौसम बारिश आयी.


जो दफन हो गए वो शौक थे

जो अब जिन्दा है वो रोग है..


कल तक मुझे, आज़ उनको मेरा ना होना खलता है,

क्योंकि अब मुझे अकेलापन बड़ा अच्छा लगता है।।


स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,

जहां लोग तो बहुत है,

पर अपना कोई नहीं.


आप अपनों को खुश रखो जनाब

हम दुखी सही.


एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास

वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।

Tanhai Shayari in Hindi

shayari on tanhai
shayari on tanhai in hindi

मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,

बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.


सबने इतना अकेला कर दिया है

कि अब अकेलापन ही अपना लगता है..


एक बात हमेशा याद रखना

दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,

लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.


बाँटने हमारा अकेलापन

ये यादें ती आ जातीं हैं।

पर गम ती इन आँखी का है ज़नाब,

जी तुम्हें देखनें के लिए

तरसती रह जातीं हैं.


मैंने अकेलेपन को चुना है

क्योंकि

मतलबी लोगों को बहुत सुना है..


दर्द दिलो के कम हो जाते

में और तुम अगर हम हो जाते.


मुश्किल रास्तो पर तो हमें

अकेले ही चलना पड़ता है,

वरना सरल रास्तो पर

तो भेड़चाल चलती ही है।


टूट कर चाहा था तुम्हे

और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.

Sad Tanhai Shayari

shayari tanhai
tanha shayari hindi

अकेलेपन को अपनी कमजोरी मत बनाओ

अकेलेपन को अपनी ताकत बनाओ

उस बुरी चीज को अपने मन से खत्म करो

जिससे आपको तकलीफ होती है।


खुद से ही बातें हो जाती हैं अब तो,,

लोग वैसे भी कहा सुनते हैं आज कल


दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,

जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.


अकेला हूं अकेला ही रहने दो

जो मेरे बिना खुश है

उन्हें परेशान क्यों करें..


आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें !

मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.


अपनो ने अकेला इतना कर दिया,

कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।


कुछ लोग हमारी जिंदगी में

सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.


काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया

कर, तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।

Shayari on Tanhai

tanhai ki shayari
tanhai status in hindi

क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना हो

क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी हैं


खामोश रहकर अकेले ही जिंदगी बिताएंगे

अब किसी शख्स को

इस दिल के करीब ना लाएंगे.


जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं.., वो

हमेशा अकेले होते हैं..


अकेले जीना सीख जाता है इंसान,

जब उसे पता लग जाता है की

अब साथ देने वाला कोई नहीं है।


ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ,

बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ।


किन लफ्जों में अरदास करूं ए-खुदा

कि उसे पाने की दुआ मेरी कबूल हो जाए.


जब भी टूटो, अकेले में टूटना

कम्बख्त ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है।


बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से,

क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन

जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है।।

Shayari Tanhai

Tanhai Shayari in Hindi 2 Line
Tanhai shayari for girlfriend boyfriend

दुख और दर्द से घिरा एक मेला हूं मैं

जिसके दिल से सबने खेला है ऐसा खेला हूं मैं..!


चले जाएंगे दूर कहीं

हमारी आवाज भी तुम्हें ना आएगी

फिक्र में तुम्हारे किसी पल

हमें मौत भी आ जाएगी..


अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब

यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है.


जिंदगी ने भी हमारे साथ,

कई खेल खेले हैं।

सुख में तो पूरी महफिल थी,

पर दुःख में अकेले हैं।।


जनाजे में लेटेंगे कफन ओढ़कर

और चैन की नींद सोएंगे

आज मेरी मौजूदगी खटकती है जिनको

कल मेरे लिए वह भी रोएंगे..!


सोच सोच कर किसी दिन

हमारी जान निकल जाएगी

हो गए तुम्हारी जिंदगी से गर दूर

तो फिर चैन कहां पाएगी..!


मैंने अपनी ख़ामोशी से,

कई बार सुकून खरीदा है ।।


बेवजह खामोश कोई नही होता

जिसने बर्दाश्त किया हुआ हो

खामोशी का मतलब वही समझता है..

Tanha Shayari Hindi

रोमांटिक तन्हाई शायरी
तन्हाई शायरी 2 लाइन

इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की

के अब तो महफिल में भी

अकेलापन महसूस होता है..!


सुख में सब हंस लेते हैं साथ साथ

दुख में कोई साथ नहीं रोता है

जब होती है किसी अपने की जरूरत

उस वक्त आपके पास कोई नहीं होता है.


अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं ,

कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे..


दुखों का बोझ अब अकेले नहीं सम्भलता है...

कहीं वो मिलती अगर तो उससे लिपट के रो लेते


सुकून अपना बेचकर

मैंने दर्द-ए-दिल कमाया है

बुराइयों को अपना बनाने में

अपनों को ही गवाया है..!


तन्हाई का आलम लगा है

दूर हो गए सारे अपने

कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है.


अकेलेपन मै वो भी उदास है

अकेलेपन में मै भी उदास हूं

माना गलती मेरी है

मगर अभी भी तू ही मेरी खास है।

तू ही मेरी आस है।

Tanhai ki Shayari

tanhai shayari in english
जिंदगी की तन्हाई

बेखबर इस दुनिया से भटक रहे हम अकेले,

ख्वाहिशें सब की पूरी कर रह गए हम अकेले..


तेरी बेवफाई मोहब्बत की एक मिसाल होगी

जब भी होगी फिर से मोहब्बत तुमसे

तो वह भी कमाल होगी..!!


आंखों में नींद नहीं है मेरे

क्योंकि मन में पछतावा है मेरे..!


खफा नहीं किसी से बस् 

अब अंदाज़ बदल लिया है।

कुछ लोग जो अब तुक खास थे,

उन्हें आम कर दिया है।


अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ी

 ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए,

दोरत सभझो या ढूश्मन पर 

निभाने वाला कोई खास चाहिए।


बहुत अजीब लगता है,

सबके होते हुए भी किसी का

साथ ना होना..!


मुझे अधूरी मोहब्बत के किस्से पता है

क्योंकि मैं भी उन किस्सों में से एक हूं..!!

Tanhai Status in Hindi

अकेले तन्हा शायरी
दर्द ए तन्हाई शायरी

हम उनसे मिलने की उम्मीद में बैठे हैं

जो हमसे ना मिलने की जिद में बैठे हैं..!


अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ी

 ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए,

दोरत सभझो या ढूश्मन पर निभाने वाला कोई खास चाहिए।


कुछ लम्हे अब अकेले बिताना सीख रहा हूंँ।

सबके लिए हमेशा रहना का हुनर अब महगा पड़

रहा है।


उन बातों की कमी तो

हमेशा रहेगी जिंदगी में

जो बातें मैं सिर्फ

तेरे साथ करना चाहता था..!!


ना जाने कितनी रातें निकल गई रोते हुए

काश कोई आ जाए मेरे आंसू पोछने के लिए..!


बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,

उजाला के बावजूद

चेहरे पहचानना मुश्किल हैं.


रात भर जागता हूँ एक ऐसे बेदर्दी शख़्स की यादों में, 

जिसे दिन के उजालों में भी मेरी याद नहीं आती

You May Also Like❤️👇

Medical Student Shayari

टूटे दिल💔की शायरी😫

Bad Boy Shayari in Hindi

Bad Time Shayari

Gym Shayari in Hindi

Tanhai Shayari in Hindi 2 Line

Latest Tanhai Shayari in Hindi
sad tanhai shayari

किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो

एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं.


तेरे लिए लड़ लिए सबसे,

लेकिन हम हार गये अपने नसीब से.


इश्क़ करने चले हो तो एक बात याद रखना दोस्त, 

इसमें हँसते तो साथ-साथ हैं मगर रोना अकेले ही पड़ता है 


रिस्ते तोड़ देने से मोहब्बत

खत्म नही होती कहना उससे.

लोग याद तो उन्हें भी करते है,

जो दुनिया छोड़ जाते है !


मुझसे ज़्यादा दिलचस्पी ना रखो मेरे दुश्मन कहते हैं 

मेरी उम्र बहुत छोटी है, 

लेकिन डर मुझे मौत का नहीं 

तेरे अकेलेपन का है


काश तू मेरी मौत होती

तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.


बचपन में अंधेरे से

डर लगता था.

आज उसी अंधेरे में

शुकुन मिलता है.

Shayari on Tanhai in Hindi for Girlfriend

shayari on tanhai
shayari on tanhai in hindi

 मैंने तो उसके दिल में बस थोड़ी सी जगह माँगी थी मुसाफ़िर की तरह, 

उसने तो पूरा का पूरा तन्हाइयों का शहर मेरे नाम कर दिया 


हमेशा साथ रहने की बाते करने वाले,

आज हमें अनजान बताते है..


कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,

कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं.


जिन्हे आज याद करते है हम,

शायद अब तक तो उन्हे यादों में भी याद नहीं आते होंगे..


तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ

मिले ..या.. ना मिले

मगर तुझे याद करने से

दिल को राहत जरुर मिलती हैँ.

Tanhai Shayari for Girlfriend Boyfriend

कुछ अजीब सा रिश्ता है

उसके और मेरे दरमियां

ना नफरत की वजह मिल रही है

ना मोहब्बत का सिला.


मैंने एक दिन जाने की बात की,

किसी को फर्क नहीं पड़ा मेरे ना होने से..


लूट लेते हैं अपने ही

वरना गैरों को कहा पता,

इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं. 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.