Motivational Quotes, Status, Thoughts in Hindi: Have you also become negative thinking? From negative to positive thinking only need to change your attitude. What is happening to you in life depends on how you feel, how you think, your What are your expectations and how much do you believe in yourself. Today we have brought you Motivational Quotes in Hindi in this post. These motivational quotes have the potential to change your outlook on life. This is the reason why our path to success But they have an important and interesting contribution.
If you change your thinking, you really change your life and sometimes this change happens in the blink of an eye. It can be like a positive word that makes someone smile.
Friends, people do not become successful overnight. Behind one's success, wealth, happiness and bright future, is hard work and hustle over time. You have complete control over the only thing in this entire universe – that is your thinking, and all this is possible with Motivational quotes in Hindi.
To be successful, each day you should come a little closer to your goal and for this you should use every opportunity to improve yourself. Use your ambition, your will power and the given Hindi Motivational Quotes and Motivational Images.
Motivational Quotes in Hindi
Motivational Thoughts in Hindi |
अपने लक्ष्य की और बढ़ते रहो,
जितना तुम सोचते हो,
वो उस से कहीं ज्यादा नज़दीक है।
नींद से इतना भी प्यार न करो कि
मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।
खुद की तुलना किसी और के
साथ करना बंद करो,
तुम सबसे बेहतर हो।
अपनी सोच को सकारात्मक रखोगे तो
हर चीज का सामना हो सकता है।
“अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।”
जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ;
जब आप वहां पहुंचेंगे,तो आप आगे देख पाएंगे।
केवल उन्हीं के साथ रहने की कोशिश करें
जो आपको ऊँचा उठाने वाले हैं।
खुद को इतना मजबूत बनाओ कि
कोई चाह कर भी आपको अपने लक्ष्य से
दूर न कर पाए।Motivational Quotes in Hindi.
कठिनाइयाँ हठ करने के लिए होती हैं,
हतोत्साहित करने के लिए नहीं।
संघर्ष से मानव की भावना मजबूत होती है।
—विलियम एलेरी चैनिंग
कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।
motivational quotes in hindi
Success Motivational Quotes in Hindi |
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय, अहंकार से कठिनाइयाँ ।
आँसुओं के माध्यम से संघर्ष करने वाली
मुस्कान से अधिक सुंदर कुछ भी नहीं है।
अगर आप को खुद पर ही विश्वास नहीं है
तो आप भगवन पर विश्वास नहीं कर सकते।
शौंक भले कितने ही ऊँचे रखो लेकिन
जिम्मेदारी से बढ़कर नहीं।
मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है।
कभी-कभी आप अपनी खुद की ताकत का
एहसास नहीं करते हैं जब तक कि आप
अपनी सबसे बड़ी कमजोरी का सामना नहीं करते।
—सुसान गाले Motivational Quotes in Hindi.
हर सूर्यास्त हमारा एक दिन कम तो जरूर करता है
लेकिन हर सूर्यौदय हमारे जीवन में आशा की
एक नई किरण लेकर आता है।
यदि आप एक चैंपियन बनना चाहते हैं
तो अपने जीवन में बहुत मजबूत बनें।
–एल्बर्टो जुंटो राएना
अगर आज कुछ बड़ा हासिल कर लिया तो
अपने से छोटों को कभी मत भूलो,
क्योंकि जहाँ सुई का काम होता है
वहां तलवार काम नहीं करती।
जीवन बहुत दिलचस्प है।
अंत में, आपके कुछ महान दर्द
आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाते हैं।
–ड्रयूबैरी मोर
शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है
क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है।
आप वास्तव में कभी भी किसी और
के लिए पर्याप्त नहीं होंगे यदि आप
पहले खुद के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
Inspirational Quotes in Hindi |
अपने लक्ष्य पर नज़र और
अपनी मेहनत पर विश्वास रखो।
मन ही सब कुछ है।
आप जो सोचते हैं,
आप बन जाते हैं।
- बुद्ध
सफलता का एक आसान फार्मूला है,
आप अपना सर्वोत्तम दीजिये और हो सकता है
लोग उसे पसंद कर लें|
-सैम ईविंग
यदि आप असफलता से डरते हैं
तो आप सफल होने के लायक नहीं हैं।
एक नया दिन , नयी ताकत और
नए विचार के साथ आता है |
-एलेनोर रोसवैल्ट
यदि हार की कोई सम्भावना ना हो
तो जीत का कोई अर्थ नहीं है।
-रोबेर्ट एच . स्कूलर
नींद में देखे गए सपनों से बड़े वो सपने होते हैं,
जिनके सुरूर में हम नींद खो बैठते हैं।
इंतजार मत करिए।
सही समय कभी नहीं आएगा।
दूसरों से हमेशा ऐसे बात करो कि
कभी वापिस लेनी पड़े तो बुरा न लगे।
Motivational Thoughts in Hindi
Motivational Status in Hindi |
Motivational/Inspirational Quotes, Status, Thoughts in hindi Today we have brought a few decent contemplations of Inspiration for you! Which have been said by the extraordinary individuals of the world. Which you will presumably like a ton. Inspiration is vital in our life. It fills another energy in a crushed individual. Everybody needs inspiration to find actual success in any field throughout everyday life. Through Inspiration, an individual maneuvers two times as quick towards his objective. Inspiration provides us with a better approach for living. Every one of the effective individuals continue to take inspiration in their life. Each fruitful individual necessities inspiration to find actual success throughout everyday life, which stirs the power inside him.
Crafted by inspiration is to draw out the secret power inside us. All individuals on the planet are something similar. Everybody can make the greatest progress. Everything necessary is the inspiration to draw out the power concealed inside them, this is crafted by inspiration; Because of which we begin striving to accomplish our objective. furthermore, make progress. Today we have Inspiration Contemplations said by extraordinary individuals for you! Motivational Thoughts in Hindi has brought a few decent Inspirational Considerations and Persuasive Status! Subsequent to understanding those, in the event that you follow them in your day to day existence, you can bring a major change!
जब आप अपनी कीमत जानते हैं,
तो कोई भी आपको बेकार महसूस
नहीं करवा सकता है।
खुद पर विश्वास करना एक जादू जैसा है,
अगर आप ये कर सकते हो
तो कुछ भी कर सकते हो।
एक दिन आप उस स्थान पर होंगे
जहां आप हमेशा रहना चाहते थे
विश्वास करना बंद न करें।
बड़ी मंजिल के राहगीर छोटे दिल नहीं रखते..!
दयालु बनो कमजोर नहीं,
ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं।
अच्छा दिखने के लिए नहीं,
किन्तु अच्छा बनने के लिए जिओ।
आपको या तो अनुशासन चुनना होगा या
फिर पछतावे का अनुभव, चुनना आपको है।
इस दुनिया की कोई भी चीज आपको
खुश नहीं कर सकती जब तक
आप खुद खुश होना ना चाहे|
Motivational Thoughts in Hindi.
Motivational Thoughts in Hindi |
कोशिश करने वालों के लिए
कुछ भी असंभव नहीं है।
कभी भी मुश्किलों के आगे हार नहीं मानो।
बस हिम्मत रखो जीवन की
शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।
कामयाब इंसान भले ही खुश न रहे,
खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर होता है।
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए,
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर
समय ज़रूर बदलता है।
आपकी सीमा-यह
केवल आप की कल्पना है
थोड़ा थोड़ा करके,
दिन दिन कर के
जो आपके लिए बना है
वो आपको ढूंढ ही लेगा।
अगर अपने लक्ष्य को हासिल करना है
तो तरीका बदलो, इरादा नहीं।
हार तो वो सबक है
जो आपको बेहतर होने का मौका देगी।
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं
जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो
अपने पहले कभी नहीं किया।
जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास होता है
वह दूसरों का भी विश्वास हासिल करता है
सिर्फ जानना काफी नहीं है,
हमें अप्लाई करके भी देखना चाहिए,
चाहना काफी नहीं है हमें पाना भी चाहिए–
वॉन गोएथे ।Motivational Thoughts in Hindi.
दृढ निश्चय के साथ सुबह बिस्तर से उठो और
मन की संतुष्टि से रात को वापिस आओ।
Inspirational Quotes in Hindi |
लक्ष्य भले ही तुम्हारा छोटा है,
लेकिन संकल्प हमेशा बड़ा रखिए।
असाधारण चीजें हमेशा वहां छुपी होती है
जहां लोग सोच भी नहीं पाते।
शुरुआत करने का तरीका है
कि आप बात करना छोड़ दें और
बस काम करना शुरू करें।
मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
जब हम बैठते हैं तो हम डर पैदा करते हैं,
जब हम कार्य करते हैं तो हम इसे दूर कर लेते हैं।
अगर आप सकारात्मक बोलोगे तो
आपको सब सकारात्मक ही दिखेगा।
अपने दिमाग को हर स्थिति में अच्छा
देखने के लिए ही प्रशिक्षित करें।
Success Motivational Quotes in Hindi
Disappointment is such a disease that once someone is in its grip, it becomes very difficult to emerge. Whether the work is small or big, there is a lot of need for motivation to complete it well. Even if we do any work without motivation, then there will be no fun in that work, nor will it be done properly. Today we are sharing with you the world's most powerful motivational quotes Motivational Quotes in Hindi which will change your life.
Success Motivational Quotes in Hindi |
दूसरों की छोटी छोटी मदद करते रहिए.
कई बार यह छोटी-छोटी मदद दूसरों के
दिल में बड़ी जगह बना लेती हैं।
अगर आप बुरी स्थिति में भी अपने आप को
सकारात्मक रखते हैं तो यह आपकी जीत है।
जब आप अपनी सोच को नकारात्मक से
सकारात्मक में बदल देते हैं तो आपको
सकारात्मक रिजल्ट मिलने शुरू हो जाते हैं।
आपकी जिंदगी चाहे कितनी भी बुरी क्यों ना गुज़र रही हो.
आपको हर रोज़ सुबह धन्यवाद करना चाहिए
कि आपके पास जिंदगी है।
अगर आपने यह मन में ठान लिया
कि आप कर सकते हैं तो इसी में
आपकी आधी जीत हो जाती है।
हमारी ज़िन्दगी साइकिल चलाने जैसी ही है।
बैलेंस बनाए रखने के लिए
हमें चलते रहना पड़ता है।
Success Motivational Quotes in Hindi.
बेशक हर दिन अच्छा नहीं होता,
लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ
अच्छा जरूर होता है।
हमेशा खुशियों में इन्वेस्ट करो.
जितनी ज्यादा खुशियां बटोरोगे
उतना ही अच्छा महसूस करोगे।
जीवन में हमेशा मुस्कुराने की वजह नहीं मिलती।
लेकिन आपकी मुस्कान,
दूसरों के मुस्कुराने की वजह जरुर होती है।
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है
कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है।
-जार्ज ऐडवर्ड वुडबेरी
Motivational Status in Hindi |
क़ामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीज होती है,
एक साइलेंस और दूसरा स्माइल।
इस पल में अपना बेस्ट करना
आपको अगले पल में बेस्ट
जगह पर पहुंचा देता है।
जीतने के लिए आपका
जिद्दी होना जरूरी है|
“असफलता सफलता है,
यदि हम उससे सीख लें तो|
-मैल्कम फ़ोर्ब्स Success Motivational Quotes in Hindi.
एक मिनट की सफलता बरसों की
असफलता की कीमत चुका देती है ।
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं|
इस बात से मतलब नहीं है
की तुम कितनी धीरे चलते हो
जब तक की तुम रुकते नहीं|
Motivational Status in Hindi
attitude motivational quotes in hindi |
Meaning of motivation
Motivational Quotes, Status, Thoughts in Hindi: : The English translation of Abhiprerna is 'Motivation'. Which means, to motivate internally to do some work. Motivation is the name of an energy which creates the behavior of a human being and works to provide stability to it.
We see that if a person does any work related to his choice or interest, then he enjoys doing that work, that is, that interest or work motivates him to do that work. These elements act as the motivators of motivation.
Similarly, there are many such motivators in every field like – teacher, need, interest etc. that inspires a person. It provides an energy to that person to do that work.
Also Read:
सफलता कभी अंतिम नहीं होती,
विफलता कभी घातक नहीं होती,
जो मायने रखता है वो है साहस।
Motivational Status in Hindi
पतझड़ हुए बिना पेड़ो पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
सफलता पाने के लिए हमें पहले
विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं।
-निकोस कजंतजकिस
सफलता; करना है, पाना नहीं,
सफलता प्रयास में है, जीत में नहीं।
सही समय कभी नहीं आता है
जो समय अभी है वही सही समय है|
एक रास्ता है इससे अच्छा करने का ,
उसे खोजो |
-थॉमस एडिसन
सफलता की राह और असफलता का
मार्ग लगभग एक जैसे ही है|
हर तरफ अँधेरा छाए होने की दुहाई देने के बजाय
अपनी आँखों पर से पट्टी हटाने का प्रयास करें।
“अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी
सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के
एक कदम आगे हासिल की है।
-नेपोलियन हिल Motivational Status in Hindi
कई बार मन करता है हार मान लूँ,
लेकिन बाद में याद आता हैं अभी तो
मुझे बहुत लोगों को गलत साबित करना है।
मैं अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ हूँ
और इसीलिए मैं सफल होता हूँ।
-माइकल जार्डन
मेहनत इतनी खामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दे।
Inspirational Quotes in Hindi
Definition of Motivation
1. According to Woodworth - “It is a condition of a person which compels him to behave in a certain manner and achieve certain objectives.”
2. According to Laval - “Motivation can be defined more formally as a psycho-physiological process, which is initiated by a need and gives rise to that action. by which that need is to be fulfilled.
3. According to Guilford - “An motivator is any particular internal factor or condition that triggers and maintains an action.
4. According to McDougall - “Motivations are such physical and mental states within a human being, which motivates one to act in certain conditions.
Motivational Quotes in Hindi for Students |
बार बार असफल होने पर भी
उत्साह ना खोना ही सफलता है ।
-विंस्टन चर्चिल
समझदार इंसान वो नहीं होता
जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है
जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।
जैसा तुम सोचते हो
वैसे ही बन जाते हो।
-गौतम बुद्ध
अगर हम ठान लें,
तो कुछ भी करना असंभव नहीं है।
कोशिश करें कि सफल व्यक्ति न बनें,
बल्कि मूल्यवान व्यक्ति बने ।
- अल्बर्ट आइंस्टीन
आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तों को चुने।
सफल होकर हमें दुनिया जानती है
और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
अच्छे इरादों से की गई
मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।
जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं ।
Inspirational Quotes in Hindi
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।
उन पर ध्यान मत दीजिये जो
आपकी पीठ पीछे बात करते है
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है ।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी |
जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।
अपनी गलतियाँ स्वीकारना
बहुत बड़ी कला है।
मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स: Student Motivational Quotes in Hindi
There are many turning points in student life when students feel depressed. In such a situation, he needs a lot of motivation and the easiest way to get motivation is to read motivational quotes. So let's know Student Motivational Quotes in Hindi.
Students sometimes take their lives due to stress. If you are also a student, then definitely read these 85 Motivational Quotes written for students, which will inspire you to achieve your goal.
According to the 2015 data of the National Crime Records Bureau, 8,934 students commit suicide every year, which means one student takes his own life every hour.
The main reason for these suicides is stress. This stress is sometimes due to financial constraints, sometimes due to various problems of student life such as the problem of choosing a career and sometimes due to low marks.
In this blog post, 500 best motivational quotes for students have been given, after reading which you will feel energetic and motivated.
Student Motivation Quotes in Hindi: Every student has this desire in his life that he must be successful. Because of this desire, all the students work hard. But it is not necessary that every student can become a successful person in his life.
To get success, whoever it is, whether it is a student or someone else, he needs motivation to get success in his life. Thoughts spoken by great people are a big source for this motivation.
Today we are going to tell you the thoughts said by some such great people. By which you can bring a new turn in your life. You can get motivation from these thoughts. By adopting these ideas, you will be able to make your life even better than before.
जीतने वाले अलग चीज नहीं करते,
वह अलग तरीके से करते है।
प्रश्न पूछना और उसका जवाब जानने की चेष्टा करना,
एक विद्यार्थी का खास लक्षण है।
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही
वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो।
साधारण और श्रेष्ठ में सिर्फ इतना सा अन्तर है कि साधारण उसको चुनते है
जो आसान है। लेकिन श्रेष्ठ उसे चुनता है जो मुश्किल है।
विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है।
Motivational Quotes in Hindi for Students
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
अगर आप किसी विषय में महारत हासिल करना चाहते है
तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दें।
मेहनत अगर आदत बन जाए
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है,
जो सोचता है वही बन जाता है।
जो विद्यार्थी प्रश्न पूछता है वह सिर्फ पांच मिनट के लिए मूर्ख रहता है,
लेकिन जो पूछता ही नहीं वह हमेशा के लिए मूर्ख रहता है।
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर |
विपरीत पारिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते है
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते है।
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही
व्यक्ति को सफल बनाता है।
अपने महान लक्ष्यों को तय कीजिये
और तब तक नहीं रूके तब तक पा न लें।।
सफ़लता, असफलता तो शब्द मात्र है।
असली मजा तो काम में होता है।
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से
अपना फैसला बदल देते है।
attitude motivational quotes in hindi
जिसने खुद को अपने वश में कर लिया,
उसकी जीत को इश्वर भी हार में नहीं बदल सकता।
विद्यार्थी जीवन की छोटी-छोटी आदतें,
हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं।
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता हैं,
एक दिन उनके पीछे काफिला होता है।
निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है
कि आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है
जो असफल होने के दर से निर्णय ही नहीं ले पाते है।
जैसे ही भय आपके पास आये
उसे नष्ट कर दीजिए।
व्यक्ति की अच्छाई एक ऐसी ज्वाला है
जो छुप तो सकती है पर कभी बुझ नहीं सकती।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी |
हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है,
सफलता का मिलना तो तय है।
विपदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े
क्योंकि लक्ष्य मिलते ही अक्सर निंदा
करने वालों की राय बदल जाती हैं।
अच्छे लोग और अच्छी किताबें
तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता है।
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है,
अगर इस दर्द को झेलते रहो तो कल
ये दर्द आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी।
जितना कठिन संघर्ष होगा,
उतनी ही शानदार जीत होगी।
सफलता पाने के लिए हमें पहले
यह विश्वास करना होगा कि हम यह कर सकते है।
या तो जोखिम उठाओ और आगे बढ़ो या
फिर RISK न उठाकर अपने लिए खुद एक RISK बन जाओ।
शास्त्र ज्ञान शस्त्र ज्ञान से बहुत अधिक असरदार,
शक्तिशाली और प्रभावशाली होता है।
जिस काम में सफ़ल होने की सम्भावना ज्यादा हो
उसको करने पर हम सफ़ल तो होते है।
लेकिन जिस काम में असफलता की सम्भावना ज्यादा हो,
उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है।
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की।
ऐटिटूड मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मे: Attitude Motivational Quotes in Hindi
Attitude Motivational Quotes in Hindi. These Attitude Quotes inspire to understand the importance of a good attitude. Self-respect is always the first priority when it comes to attitude. There are 2 types of attitude where good attitude gives you respect in the society and having bad attitude you are seen with bad eyes and leave the matter of respect.
That is why we have brought Attitude Motivational Quotes in Hindi f or you today, after reading which you will feel positive and motivated. Our aim is that whenever you read our post, be motivated and try to wake up early every day and free your mind from negative thoughts, face the day with an unshakable smile, and spread your positivity to the masses. Be prepared to spread.
We hope that you will definitely like our Attitude Motivational Quotes in Hindi. You will find many similar Shayari, Thoughts and Quotes etc. on our website, which you can read and share with your loved ones on Instagram, Whatsapp and Facebook etc.
मेहनत ऐसे करो की तुम पर सवाल करने वाले लोगो को
तुम्हारी सफलता चीख चीख कर जवाब दे।
विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !
Zindagi Main Apne Pasandida Kaam Karte Rehna Chahiye
Kyuki Apko Kahi Safalta To Kahi Sikh Milti Hai.
खुद पर यकीन होना चाहिए
गिराने के लिए तो बहुत लोग है।
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं.
प्रसन्नता बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर नहीं करती,
यह हमारे मानसिक attitude से संचालित होती है.
Ae Mere Dost Tujhe Apni
Manjil Ki Taraf Chalte Rehna Hai,
Baaki Logon Ka Kya Hai
Unka To Kaam Hi Hai Kuch Na Kuch Kehna.
मोटिवेशनल कोट्स for life |
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।
अगर तुम किसी चीज को पसंद
नहीं करते हो तो उसे बदल दो.
अगर उसे बदल नहीं सकते तो अपना attitude बदल दो.
नाव चक्कू चलाने से भी पार होती है, सिर्फ लेहरो से नहीं
उम्मीद रखना है तो खुद से रखो, गैरों से नहीं
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए
Kuch Ese Chalo Zindagi Main Ki
Tumse Jyada Safalta Ko Tumhare Pass Aane Ke Liye Utasukta Ho
attitude की कमजोरी चरित्र की कमजोरी बन जाती है.
Suruwat Mai Akela Hi Chalna Padhta Hai Mere Dost
Kamiyab Hone Ke Baad To Logo Ka Kafeela Pichhe Hote Hai.
आपका attitude, ना कि आपकी योग्यता, आपकी उंचाई का निर्धारण करेगी
भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा,
बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे
अच्छे बने रहे लेकिन हर किसीको
साबित करने की ज़रूरत नहीं।
नजरिया एक छोटी सी चीज है
जो बड़ा अंतर डालती है.
इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं।
तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।
दूसरों के प्रति हमारा attitude हमारे प्रति
उनके attitude को निर्धारित करता है.
Zindagi Main Chalta Ek tarana Hai
Jaha Log Haste Hai Tumhare Nakamiyabi Par,
To Safalta Par Wahi Logo Ne Taali Bajana Hai.
मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।
Zindagi Mai Itne Thokar Khaye Hai Ki
Chalne Ka Sahi Tareeka Sikha Diya Hai Zindagi Ne.
सही मानसिक दृष्टिकोण से काम कर रहे
व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता;
गलत मानसिक दृष्टिकोण से काम कर रहे
व्यती की इस दुनिया में कोई मदद नहीं कर सकता.
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।