931+ Heart Touching True Love Quotes in Hindi | लव कोट्स इन हिंदी

Heart Touching True Love Quotes in Hindi- Friends, today we have brought some good thoughts of love for you, which you will probably like very much. Love is a precious gift given by nature. Every person in his life definitely falls in love with someone. There is no age of love. Love is such a thing that does not need to be expressed by words, it is expressed by the eyes itself. When someone is in love with someone, he expresses his words by writing. That's why today we have brought some good Love Thoughts and Love Status, love quotes in hindi for girlfriend in Love Quotes in hindi for you! 

It is very important to have love in life, where there is love, life goes very happily, love is such a thing in which caste, high and low are not seen, it just happens, because of which it has to happen! Love starts from the eyes and descends into the heart and makes a place in our heart for such a person whom we do not even know and that person becomes the most dear to us in the world whom we start dreaming of getting. True love never dies, it remains immortal, even if people are separated from each other, but the one with whom we fall in true love, remains in the heart forever as a memory!

love thoughts in hindi
 true love quotes in hindi

 Love quotes in Hindi

फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,

मोहब्बत पर असर अदाओं का होता हैं,

कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,

कुछ कसूर निगाहो का भी होता हैं.


किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,

आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,

आप दिल से रोये हमें याद करके,

ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे.


क्या अजीब सबूत माँगा

उसने मेरी मोहब्बत का,

मुझे भूल जाओ तो मानू की

तुम्हे मुझसे मोहब्बत है.


ये इश्क़ है जनाब इसे अधूरा ही रखिये

पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा.


झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,

किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी

इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं.


काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो,

की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो,

वो जब जब सोये ज़मीन पर,

मेरे सीने से लगा उनका सर हो.


जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे,

याद उन्हें दिन-रात किया करते थे,

अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,

जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे.


जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,

रिश्ते शुरू होते है प्यार से,

प्यार शुरू होता है अपनों से,

और अपने शुरू होते है आप से.


समय कितना भी बदल जाए 

मेरा प्यार नहीं बदलेगा.


जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,

वो भी तुम्हे ही चाहे,

कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की,

उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये.


एक तमन्ना थी उनसे मिलने की,

उनको अपनी बाँहों मे लेने की,

पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये,

प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था,

पर हम किनारों पर ही खडे रह गये,

मिले अगर कभी वो तो कहना,

हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये.


एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,

वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते रहे,

और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो,

की आँखे बंद करके कफन मे सोते रहे.

true love quotes in hindi
love quotes in hindi for girlfriend

कल रात मेरी आँख से एक आँसू निकल आया,

मैने उस से पूछा तू बाहर क्यों आया,

तो उसने मुझे बताया की,

तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया,

की चाहकर भी में अपनी जगह न बना पाया.


हज़ारो में मुझे बस एक ऐसा शख्स चाहिए 

जो मेरी गैर मौजूदगी में मेरी बुराई न सुन सके.


वो रूठकर बोला,

तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,

हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,

हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है !


लोग कहते है,

जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,

वो प्यार की कदर नहीं करता!

पर सच तो यह है की,

प्यार की कदर जो भी करता है,

उसे कोई प्यार ही नहीं करता !


सबूत तो गुनाहो के होते है 

बेगुनाह मोहब्बत का क्या सबूत.


दर्द होता नहीं दुनिया को दिखाने के लिए,

हर कोई रोता नहीं आँसू बहाने के लिए,

रुठने का मज़ा तो तब आता है,

जब कोई अपना होता है मनाने के लिए.


वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,

वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,

प्यार तो एक खामोश एहसास है,

वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे.


सच्चे इश्क़ में अल्फाज़ से ज़्यादा 

अहसास की अहमियत होती है.

love quotes in hindi for girlfriend
 love lines in hindi

जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो,

उसे सिर्फ चाहना,

प्यार मत करना.. क्योंकि,

प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन,

चाहत कभी ख़त्म नहीं होती.


लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,

कल में आज जैसी बात हो ना हो,

आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,

चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो.


दिल को उस राह पर चल ही नहीं,

जो तुम्हे मुझसे जुदा करें।


तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है,

जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है,

दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी,

लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है.


सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है 

जिसके बारे में बाते तो सभी करते है 

लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है.

Love Thoughts in Hindi

love lines in hindi
best lines for love in hindi

अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना,

किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,

अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ,

पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना.


जब खामोश आँखों से बात होती है,

ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,

तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,

पता नहीं कब दिन कब रात होती है.


अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता न,

तो सबसे ज्यादा बिल, हमारी ही आता…


आँखों की नजर से नहीं,

हम दिल की नजर से प्यार करते है,

आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम,

आपका दीदार करते है.


कुछ अजीब सा रिश्ता है

उसके और मेरे दरमियां

न नफरत की वजह मिल रही है

न मोहब्बत का सिला.


वो मेरे सीने पर सर रखकर सोई थी बेखबर 

हमने धड़कन ही रोक ली कि कही उसकी नींद न टूट जाए.


थाम लूँ तेरा हाथ और,

तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ,

जहा तुझे देखने वाला,

मेरे सिवा कोई और ना हो.


उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,

तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,

किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,

यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.


सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,

क्योंकि मेरे पास तुम जैसी और कोई नही..


दिल का रिश्ता है हमारा,

दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,

हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,

हम साथ नही तो क्या हुआ,

जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा.


बचपन के खिलौने सा,

कहीं छुपा लूँ तुम्हें

आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं

और पा लूँ तुम्हे.


लोग इंसान देखकर मोहब्बत करते है 

मैंने मोहब्बत करके इंसानों को देख लिया.


आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,

होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,

अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,

कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.


न चाँद की है चाहत,

न हैं तारो की फरमाइश,

हर जन्म में मिलो तुम,

बस इतनी है ख्वाइश…


चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,

अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,

हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के,

रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे.


दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे,

शिकायत तक न कर सके,

उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको,

कोई और नहीं कर सकता.


मोहब्बत नाम नहीं है सिर्फ पा लेने का 

जुदा होकर भी धड़कते है दिल साथ-साथ.


दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,

ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,

ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,

जो दिल को इतना याद आते हो तुम.


कभी कभी किसी शख्स से,

ऐसा रिश्ता बन जाता हैं,

की हर समय सिर्फ

उसी का ख्याल आता हैं।

best lines for love in hindi
love status in hindi

किसी एक से करो प्यार इतना की,

किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,

वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,

तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे.


मुझसे मत पूछना कि मैं तुमसे इश्क़ क्यों करता हूँ 

क्योंकि फिर मुझे वजह बतानी पड़ेगी अपने जीने की.


सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,

दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है,

वैसे ही आप पास हो ना हो,

आपकी यादे हमेशा पास रहती है.


आज हर एक पल खुबसूरत है,

दिल मे मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,

कुछ भी कहे ये दुनिया गम नही,

दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है.


मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे

लेकिन तुमसी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए.


ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,

किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,

जो सुबह होते ही उतर जाए.

True Love Quotes in Hindi

best love quotes in hindi
 romantic love quotes in hindi

तू पास हैं बस तभी तक ज़िंदगी चाहिए,

तू न मिले तो सांसे भी नहीं चाहिए…


दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,

जगह तो दी उसने,

ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,

कहीं से तो शुरुवात की उसने.


बहुत नज़दीक से देखने पर ज़िन्दगी को जाना मैंने 

दिल से बड़ा दुश्मन पूरे ज़माने में कोई नहीं.


ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे,

हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे,

सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है,

जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे.


आँखों की नज़र से नहीं,

हम दिल की नज़र से प्यार करते हैं,

आप दिखे या न दिखे फिर भी

हम आपका दीदार करते हैं।


किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है,

अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,

खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा,

कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है.


प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है 

जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते.


महसूस कर रहे हैं,

तेरी लापरवाहियां कुछ दिनों से,

याद रखना अगर हम बदल गए,

तो मनाना तेरे बस की बात नहीं हैं।


कोई खत नही, कोई खबर नही,

आपको शायद रिश्ते की कदर नही,

हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ,

शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही.


खुशबू कैसे न आए मेरी बातो से यारों 

मैंने बरसो से एक ही फूल से मोहब्बत की है.


दिल को हमारे चुराया है आपने,

दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,

कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,

याद करना भी सिखाया है आपने.


छोड़ने वाले छोड़ जाते हैं, यार कैसे भी हो,

निभाने वाले निभा जाते हैं हालात कैसे भी हैं।


सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा,

तेरी आँख भी फड़केगी,

अपनी ऐसी आदत डालूँगा के,

हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी.


खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है 

वरना हम दिल चुरा भी लेते है.


समेट लो इन नाजुक पलों को,

न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,

चाहे हो भी ये लम्हे,

क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो.

romantic love quotes in hindi
best love quotes in hindi 

सवर गया अंदाज़ उनके नजर अंदाज करने का,

और वो कहता हैं कि हमारे बीच कुछ भी बदला नही।


हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,

हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,

दिवाने ही तो है हम तेरे,

जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है.


क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है 

मैंने तो आज तक नहीं सुना ईश्वर ने बेवफाई की है.


दिल को तेरी ही तमन्ना,

दिल को है तुझसे ही प्यार,

चाहे तू आये या न आये,

हम करेंगे इंतजार.


तुझे पाना, पाकर खोना था,

मेरे साथ भी ये हादसा होना था।


उनकी जब मर्जी होती है,

तब वो हमसे बात करते है,

हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,

उनकी मर्जी का इंतजार करते है.


कुछ इस तरह वो मेरी बातो का ज़िक्र किया करती है 

सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है.


हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,

अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,

मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,

हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू.


सब कुछ मिल जाता है यहाँ

बस एक वही नहीं मिलता,

जिससे मोहब्बत हो

Broken Heart Love Quotes in Hindi

love status in hindi
best lines for love in hindi 

दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई,

खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई,

यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं,

जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई.


कितने कम लफ्ज़ो में ज़िन्दगी को बयां करूँ 

तो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ.


पूरा हक हैं तेरा मुझपर

तू जताया भी कर

और न पुछू तो बताया भी कर।


धीरे से याद आ गया कोई,

मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,

कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,

इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई.


काश तुम मेरे होते 

सांस की थम जाती मेरी अगर ये अल्फाज़ तेरे होते.


क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले,

क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,

सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम,

क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले.


बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,

जिनका प्यार उनकी क़दर भी करता हैं और इज्जत भी


उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है 

अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती.


मेरी तन्हाई उसमे कहीं खोने लगी,

उसे देखा और मुझे मोहब्बत होने लगी..!!


मैंने वहां भी तो तुझे ही माँगा है,

जहाँ लोग सिर्फ खुशियां मांगने जाते हैं..!!


छोड़ दो ना सब बहाने तुम,

मान क्यों नहीं जाते तुम मेरे लिए ही बने हो..!!


दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने,

तुम्हारे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसे..!!

best love quotes in hindi
romantic love quotes in hindi

सिर्फ चेहरे से ही नहीं,

तेरी रूह से भी मोहब्बत की है मैंने..!!


इस मौसम में मेरे क़रीब आ रहे हो,

लगता है आग को बारिश में मिलना ही होगा..!!


होश में भी आना नहीं चाहूंगा मैं,

एक बार मुझे अपनी मोहब्बत का नशा करा दे..!!


तूने सिर्फ चेहरे से पर्दा हटाया और,

जुगनू खुश हो रहे हैं तुझे देखकर..!!


थोड़ा थोड़ा देखा था तुमको,

ज़्यादा ज़्यदा मोहब्बत होने लगी तुमसे..!!


लकीरें मिले या ना मिले हमारी,

दिल मिल गए ना बस काफी है..!!


समझदारों की बस की बात नहीं है,

पागलों से पूछों मोहब्बत क्या चीज़ है..!!


मुँह बनाना आता है तुमको ना,

मूड बनना भी सीख लो अब..!! true love quotes in hindi


मेरे लिए उसने छोड़ दिया घर,

कौन कहता है आज कल सच्ची मोहब्बत नहीं होती..!!


कहते हो कितनी मोहब्बत है मुझसे,

लो गिन लो अब ये बारिश की बूँदें..!!


ये भी वादा है तुमसे,

हर किया हुआ वादा निभाउंगा मैं..!!


तुम खुद को मेरे नाम करोगे क्या,

मुझे चलना है एक उम्र मेरे साथ तुम चलोगे क्या..!!


हम रूह वाले लोग हैं साहेब,

हमें जिस्मों से मोहब्बत नहीं होती..!!


सोच सोचकर एक बात सोची मैंने,

कैसा हो अगर मेरे बच्चे तुम्हें माँ कहें..!!

broken heart love quotes in hindi
love quotes in hindi for girlfriend

सारे रास्ते उसे सोचते रहा मैं,

और मंज़िल भी उसी का घर निकला..!!


मान जाओ क्यों रूठे हो,

मोहब्बत में तकरार ना हुयी हो तो क्या मोहब्बत हुयी..!!


क़ुदरत ने ही की है ये साज़िश,

वरना कोई अनजान इतना अज़ीज़ कैसे हो सकता है..!!


इतनी जल्दी ना करो मिलने की,

हौसला रखो हम आपके ही हैं..!!


तुझसे शुरू हुए ये किस्से सनम,

ख़तम दोनों की मौत पैर ही होंगे..!!


मौत को भी हंसकर गले लगा लूंगा,

बस एक दफा तू कह दे

तुझे भी प्यार है मुझसे..!!

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

गौर से देखिये हमारी आँखों में सनम,

डूब जाओगे इतनी मोहब्बत भरी है आपके लिए !!


और कोई नहीं है ख़्वाहिश मेरी,

बस तुम मिल जाओ ख़तम बात..!!


कैसे कह दिया मुझे प्यार नहीं,

तुम्हें ना माँगा ऐसी कोई मज़ार नहीं..!!


हो ही नहीं सकता वो किसी का,

उसे इतनी शिद्दत से चाहा है मैंने..!!


मौत ही कर सकती है,

वरना किसी की ताकत नहीं हमें जुदा कर सके..!!


महसूस कर लेती है वो मुझे,

मुझे कहना ही नहीं पढता

की याद आ रही है तुम्हारी..!!


हज़ार टुकड़े कर दो चाहे मेरे दिल के,

हर टुकड़ा तुमसे एक नयी मोहब्बत करेगा..!!


बहुत ज़्यादा ज़िद्दी है ये दिल,

तुम्हारे सिवा कोई और चाहता है..!!


रोज़ मिलना ज़रूरी नहीं होता है,

दूरियों में भी इश्क़ तो होता है..!!


करनी है खुदा से दुआ की,

तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,

ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,

या फिर ज़िन्दगी न मिले..!


उनका भी कभी हम दीदार करते है,

उनसे भी कभी हम प्यार करते है,

क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,

पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है.


इश्क मे मौत से डरता कौन है,

प्यार तो हो जाता है करता कौन है,

आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान,

और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है.


प्यार पर सुन्दर विचार

उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,

उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,

एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,

दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी.

true love quotes in hindi
love thoughts in hindi 

जिंदगी से यही गिला है मुझे,

तू बहुत देर से मिला है मुझे.


कैसे कहू की अपना बना लो मुझे,

निगाहों मे अपनी समा लो मुझे,

आज हिम्मत कर के कहता हुँ,

मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे.


किसी को अपनी पसंद बनाना,

कोई बड़ी बात नहीं..

पर किसी की पसंद

बन जाना बहुत बड़ी बात है..!


एक फूल कभी दो बार नही खिलता,

ये जनम बार बार नही मिलता,

जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग,

मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता.


कुछ लिख नही पाते, कुछ सुना नही पाते,

हाल-ए-दिल जुबान पर ला नही पाते,

वो उतर गए है दिल की गहराइयों मे,

वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते.


लफ्ज़ो मे क्या तारीफ करू आपकी,

आप लफ्ज़ो मे कैसे समा पाओगे,

जब लोग हमारे प्यार के बारे मे पूछेंगे,

मेरी आँखों मे ए जान सिर्फ तुम नज़र आओगे.


पता है हमें प्यार करना

नहीं आता मगर,

जितना भी किया है सिर्फ

तुमसे किया है.


ना चाहो किसी को इतना की,

चाहत आपकी मजबूरी बन जाये,

चाहो किसी को इतना की,

आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये.


प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,

दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,

दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,

दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!


ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है,

ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है,

तुम्हारी वफाओं पे भरोसा है,

मगर अपने नसीब से डर लगता है.

love lines in hindi
love quotes in hindi for girlfriend 

प्यार पर अनमोल विचार

बहुत खूबसूरत होती है,

एक तरफ़ा “मोहब्बत”

न शिकायत होती है,

न कोई बेवफाई. romantic love quotes in hindi


जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है,

खुशी जिसे मिले वही रोता है,

उम्र भर साथ निभा ना सके जो,

जाने क्यों प्यार उसी से होता है.


तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,

एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,

पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,

जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.


सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये,

होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये,

जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे,

ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये.


मुझे इस बात का गम नही की,

बदल गया जमाना,

मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,

कही तुम ना बदल जाना.

Romantic Love Quotes in Hindi

best lines for love in hindi
 love status in hindi

बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके,

खयालों में किसी और को ला न सके,

उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर,

किसी और को देख के मुस्करा न सके.


न हो पायी आप से बाते,

याद आती है वो सब मुलाक़ातें,

अब गुज़रते है न दिन, न राते,

जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते!


मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,

कुछ कहा और सुना करो हमसे…

बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे,

रोज़ बाते किया करो हमसे.


आसमान से ऊँचा कोई नहीं,

सागर से गहरा कोई नहीं,

यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,

पर आप से प्यारा कोई नहीं.


चमन को सजाए बहुत दिन हुए,

तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए,

किसी दिन अचानक चले आओ तुम,

हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए.


क्या बात है,

बड़े चुप चाप से बैठे हो..

कोई बात दिल पे लगी है,

या दिल कही लगा बैठे हो. love quotes in hindi for girlfriend


मोहब्बत करने वाले को,

इनकार अच्छा नहीं लगता..

दुनियावालों को,

इक़रार अच्छा नहीं लगता..

जब तक लड़का लड़की भाग ना जाये,

घरवालों को प्यार सच्चा नहीं लगता.


किसी को चाहो तो

इस अंदाज से चाहो की,

वो तुम्हे मिले या न मिले

मगर उसे जब भी प्यार मिले,

तो तुम याद आओ.


इस ज़माने से बहुत अलग हो आप,

वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप,

हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है,

जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप.


कोई भी इंसान

उसी व्यक्ती की बाते

चुपचाप सुनता है,

जिसे खो देने का डर उसे

सबसे ज्यादा होता है.


तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है,

दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है,

तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं,

क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है !


थोड़े नादान थोड़े बदमाश,हो तुम,

मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी,

“जान” हो तुम.


हम दोनों साथ में ऐसे लगते हैं जैसे,

कोई सुरमा हो आँखों में सजाया हुआ..!!


चाँद के बिना चाँदनी अधूरी होती है,

सुनो तुम मेरे क़रीब आ ही जाओ..!!


फूल और खुशबु जैसे साथ रहते हैं,

वैसे ही मेरे पास रह जाओ ना तुम..!! love quotes in hindi


मर्ज़ी है तुम्हारी मुझसे दूर जाना वरना,

मेरे जैसी मोहब्बत तुम्हें कहीं और नहीं मिलेगी..!!

 

ओस की बूंदों में कोई लिपटा हुआ गुलाब,

ऐसी लगती है वो बारिश में भीगी हुयी..!!


मैं ठहरा सीधा साधा सा

उसको लड़के कूल पसंद है

मेरी क़िस्मत में काँटे लिखे हैं

और उसको फूल पसंद हैं


मिलकर बताएँगे कितना चाहते हैं तुम्हें,

यूँ दूर से मोहब्बत बयां नहीं होती मुझसे !!


तुम्हें जो दिल में अब जगह दी हैं,

किसी और का अब यहाँ आना जाना नहीं होगा !!


अपनी हद से गुज़र जाऊँगा,

तुमसे बिछड़ा तो मैं मर जाऊँगा !!


मेरे अलावा तेरे दिल में कोई आ नहीं सकता,

आया भी तो मेरे जैसा कोई चाह नहीं सकता


लेने दे मुझे तू अपने ख्यालों की तलाशी..

मेरी नींदें चोरी हो गयी है और मुझे शक है तुम पे..!


अपने होंठों से कह दो के यूँ ना मुस्कुराया करे,

हम बड़े गुस्ताख़ हैं इन्हें चूम लिया करते हैं !!


उसकी आँखों ने मुझे दीवाना कर दिया

वरना मैं यूँ पिघलता ना था

कुछ तो मेरा उससे नाता था पुराना

वरना गैरों पे ये दिल भरोसा करता ना था


अब ढूंढने से भी मिलते नहीं हो,

जब मोहब्बत नहीं थी तब रोज़ टकराते थे तुम..!!


तेरा आना भी किसी इनायत से काम नहीं,

तेरा छूना तो खुदा का छूना है..!!


वो आयी और ज़िन्दगी से चली गयी,

छोटी सी मोहब्बत थी और बड़ा सबक सीखा गयी..!!


मैंने उसे एक दफा मुस्कुराकर देखा,

और वो बेवजह मेरी गली से गुज़रने लगी..!!

Best Love Quotes in Hindi

love thoughts in hindi
 true love quotes in hindi

कुदरत का करिश्मा है मिलना किसी का,

ये मोहब्बत है ज़िद्द से नहीं मिलती..!!


माना की मोहब्बत तुम्हें किसी और से है,

पर एकतरफा मोहब्बत भी तो मोहब्बत होती है ना..!!


अजीब से इश्क़ में फस गया हूँ मैं,

उससे लड़कर भी उसी की बातें करता हूँ !!


मैंने कल पूछा था नाम तेरा चाँद से,

और वो शर्माकर बादलों में छुप गया..!!


तेरे बिना जीना एक सज़ा है जानी,

खुदा इस सज़ा से दूर रखे मुझे !!


दूर से दीदार कर चुका हूँ मैं,

कसम है तुम्हें अब करीब आओ मेरे !!


नज़रें तो मिल गयी हैं तुमसे,

सुनो अब ज़रा होंठों को भी मिलने दो !!


इस भाग-दौड़ वाली दुनियां में,

बड़ी फुर्सत से इश्क़ हुआ है तुमसे !!


तुम मेरे इतने क़रीब आ जाओ,

के मैं तुम्हें अपना सायाँ कह सकूँ !!


खामोशी तेरी मुझपे बरसती है

मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,

मालूम है की मज़बूर है तू,

फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है.


इजाज़त हो तो एक बात पूछूँ 

वो जो हमसे इश्क़ सीखा था वो अब तुम किस्से करते हो.

heart touching love quotes in hindi english
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

मोहब्बत चेहरे से नहीं, दिल से होना चाहिए,

खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमंड होता हैं।


इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा करदे 

इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का होने न दे.


इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,

अगर वो आप से सच में प्यार करता है,

तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.


ऐसा नहीं की दिन नही ढलता या रात नहीं होती,

बस सब अधूरा सा लगता हैं, जब तुझसे बात नहीं होती हैं।


लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,

वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,

हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,

इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है.


अजीब ज़ुल्म है मोहब्बत पर भी 

जिन्हें मिले उन्हें क़दर नहीं जिन्हें क़दर थी उन्हें मिली नहीं.


आखों की नज़र से नहीं,

हम दिल की नज़र से प्यार करते है..

आप दिखे या न दिखे फिर भी,

हम आपका दीदार करते है.


मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करते है 

जो आपको खोने से डरते है. love thoughts in hindi


चुरा लो अभी हर हसीन लम्हा जिंदगी से…

न जाने कब जिम्मेदारियां मोहलत बन्द कर दे….


क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,

एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,

लगने लगते है सब बेगाने और,

एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है.


इलाज न ढूंढ सका कोई इश्क़ का 

क्योंकि दवा मर्ज़ की होती है इबादत की नहीं.


दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,

तू मोहब्बत कर या ना कर,

मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.

लव कोट्स इन हिंदी
बेस्ट लव कोट्स हिंदी में

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा

जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा।


उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,

यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,

माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,

पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.


कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती 

लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है.


मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,

मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,

दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,

मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.


डाटूंगी भी और मनाऊँगी भी,

लड़ूंगी भी और सताउंगी भी,

पर कभी छोड़कर नहीं जाऊंगी


कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,

तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,

पर हकीक़त तो ये है,

हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.


बहुत तकलीफ देता है कभी कभी 

तेरा होके भी न होना.

Love Lines in Hindi

love thoughts in hindi
 true love quotes in hindi

love quotes in hindi for girlfriend

सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,

मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,

वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,

ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.


याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का बड़ी लम्बी कहानी है,

मैं किसी और से क्या कहूं जब उनकी ही मेहरबानी हैं…


कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,

जो तुम्हारे सितम भी सहे,

और तुमसे मोहब्बत भी करे! true love quotes in hindi


खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत फिर से 

वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे.


काश यह दिल अपने बस मे होता,

न किसी की याद आती,

न किसी से प्यार होता. 


तुझे चंद शायरी में कैसे मै बयां कर दूं

मेरे जन्मों का ख़्वाब और वर्षों का इंतजार है तू.


तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,

किसी के दिल में हम भी धड़कते है,

न जाने हमें वो कब मिलेंगे,

जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है!


मैं बहुत लापरवाह हूँ

लेकिन तेरी बहुत परवाह करता हूँ.


जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,

कर न पाऊं कहीं भी

वो जिक्र हो तुम.


शौक तो नहीं अब मोहब्बत का हमें

पर नज़रें तुमसे मिली तो हम भी शौक़ीन हो गये।


हर पल एक फ़िक्र सी होती है 

जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है.


बात इतनी हैं कि बस तुम अच्छे लगते हो,

अब बात इतनी बढ़ गयी हैं 

की तुम्हारे सिवा कोई ओर अच्छा ही नहीं लगता हैं।


तुम अगर ख्वाब हो तो 

नींद हमें भी बहुत गहरी आती है.


आँखे पढ़ो और जानो हमारी रज़ा क्या हैं,

हर बात लफ्जो से हो, तो मजा क्या हैं।


फरियाद कर रही हैं तरसी हुई निगाँहे 

किसी को देखे हुए अरसा हो गया .

 

माना इश्क़ जबरदस्ती नहीं होती,

मगर ये कमबख्त होता जबरदस्त हैं।


बेहिसाब चाहा था तुम्हें 

तौहीन करदी तुमने इसका हिसाब लगाके.


मेरी कोई उम्र नहीं, कोई सीमा नहीं और 

मैं कभी मरता भी नहीं !

जनाब मुझे इश्क़ कहते है.


मैं तो चाँद तारे तोड़कर नहीं ला सकता हूँ।

हाँ एक cup चाय जरूर बना सकता हूँ।


बहुत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल 

जो मोहब्बत निभाने वाला हो. broken heart quotes in hindi


जरूरी नहीं हैं, इश्क़ बाहों के,

सहारे ही मिलते, किसी को जी भर,

देखना भी मोहब्बत हैं। 


कहते है हर चीज़ की एक इन्तेहा होती है 

फिर ये मोहब्बत क्यूँ बेइंतेहा होती है.


रोना उनके लिए,जो तुमपर निसार हो,

उसके लिए क्या रोना,जिनके आशिक हज़ार हो…


नादान है वो बहुत ज़रा समझाइए उसे 

बात न करने से मोहब्बत कम नहीं होती.


कलम से लिख नहीं सकते, उदास दिल केे अफ़साने,

हम तुम्हे दिल से याद करते है, बाकी तुम्हारे दिल की खु़दा जाने


अजीब किस्सा है इस ज़िन्दगी का 

अजनबी हाल पूछ रहे है और अपनों खबर नहीं.


मुझे खैरात में मिली खुशियां, अच्छी नही लगती,

मैं अपनो गमो में भी रहता हूँ, नवाबो की तरह…

बेस्ट लव कोट्स हिंदी में
 heart touching love quotes in hindi english

इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा 

जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें. love quotes in hindi for girlfriend


मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं 

पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये बहुत ज़रूरी.


लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का..

असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..


वाह ! वाह ! कहने की आदत डाल लो दोस्तों 

मैं मोहब्बत में अपनी बर्बादियां लिखने वाला हूँ.


एक दिन हमने उनसे यूंही पूछ लिया मरते 

तो तुम मुझ पर हो फिर जीते किसके लिए हो.


मनचाहा शख्स आसानी से मिल जाये,

ये इश्क़ इतना भी आसान नही…


मोबइल की गैलरी और दिल इतने साफ रखो 

अगर कोई खोल कर देखे तो शर्मिंदा न होना पड़े.


इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी,

पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई जीत जायेगी


हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता 

बुझ जाता है दीया अक्सर तेल की कमी के 

कारण हर बार कसूर हवा का नहीं होता.


चढ़ जाए तो उतरता नहीं हैं।

ये ईश्क भी किसी नसे से कम नहीं…


सुनो तुम वही हो न 

जो कभी मेरे थे. love lines in hindi


नहीं बनाया जाता कहकर किसी को अपना,

जो सच में आपके होते हैं 

उन्हें खुद ही आपकी फिकर होती हैं।


प्रेम एक आत्मा से मिलकर बनता है 

जो दो शरीरो में निवास करती है.


प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती है 

जब बिछड़ने का समय होता है.


हम बुरे हैं, तो बुरे ही सही,

कम से कम अच्छा होने का दिखावा नहीं करते हैं

Love Status in Hindi

love quotes in hindi
लव कोट्स इन हिंदी

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है 

मिल जाए तो बाते लंबी और बिछड़ जाए तो यादें लंबी.


ये तुम ही थे जिससे हमको

मोहब्बत हो गई,

वरना हम खुद ही गुलाब हैं,

किसी खुश्बू की तमन्ना नहीं करते हैं।


दोनों की पहली चाहत थी दोनों टूट के मिला करते थे 

वो वादे लिखा करती थी मैं कसमें लिखा करता था.


सच्चे इश्क़ की फितरत ही

कुछ ऐसी हैं,

शरीफों को मिलती नही,

और कमीनों से संभलती नहीं हैं।


दिल में छुपा रखी है मोहब्बत काले धन की तरह 

खुलासा नहीं करता हूँ कही हंगामा न हो जाए.


अब न तेरे आने की खुशी,

न तेरे जाने का गम,

गुजर गया वो वक़्त,

जब तेरे दीवाने थे हम…


तू मुझसे बस इतना प्यार कर जितना मैं सह सकूँ 

तू बिछड़ गया तो कम से कम ज़िंदा तो रह सकूँ.


तेरे दरबार ए नाज में क्या पेश करूँ,

मेरी झोली में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं हैं।


तुमसे किसने कह दिया मोहब्बत की बाज़ी हार गए हम 

अभी तो दाँव में चलने के लिए मेरी जान बाक़ी है.


मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,

हम जीना छोड़ सकते हैं,

पर तुम्हे प्यार करना नहीं…


जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है 

उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है.


उन्हें भ्रम हैं कि मुँह फेर कर,

भूल पाएंगे हमें,

कौन समझाए उन्हें

आँखे बंद करने से रात नही हुआ करते हैं।


ज़ख्मो के बावजूद मेरा हौसला तो देख 

तू हसीं तो मैं भी तेरे साथ हस दिया.

love lines in hindi
love quotes in hindi for girlfriend

उम्र देखकर मोहब्बत नहीं कि जाती मेरे दोस्त,

दिल जवान तो पचास में भी होता हैं। best lines for love in hindi


चलो पूरी क़ायनात का बटवारा करते है 

तुम सिर्फ मेरे बाक़ी सब तुम्हारा.


पुकार लीजिए प्यार में हमें

हम दौड़े चले आएंगे,

तुम्हारा दिल ही तो हैं मेरा आशियाना,

इसे कब और कहा छोड़कर जाएंगे।


सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,

जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता 


चलते है हम दोनों

एक लंबे सफर पर,

मैं तेरा और तू मेरी बनकर


दुनिया की किसे परवाह है,

जब तुम साथ हो मेरे 


सात फेरों से तो,

महज शरीर पर हक़ मिलते हैं,

आत्मा में हक़ तो

रूह के फेरों से मिलते हैं।


अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो,

तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ 


सोचा था हर मोड़ पर तुम्हे याद करूंगा,

कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली,

कोई भी मोड़ न मिला।


अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,

बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता


वादों की जरूरत नहीं होती,

उन रिश्तों में,

जहाँ निभाने वाले पर,

भरोसा होता हैं।

heart touching love quotes in hindi english
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

प्यार तभी कामयाब होता है,

जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो


मेडिकल की दवा और

मोहब्बत की हवा,

इंसान की तबियत बदल देती हैं।


पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉक्लेट किसी को न 

दूँ, दिल तो बहुत दूर की बात है. love status in hindi


कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,

हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं।


तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,

वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ ही सुना करते थे हम


तम्मना हो मिलने की तो,

बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,

महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,

दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे। 

Best Lines for Love in Hindi

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
heart touching love quotes in hindi english

romantic love quotes in hindi

मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुन कर,

इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा 


बुरे हम जरा भी नहीं,

वो तो बस किसी किसी को

अच्छे नहीं लगते हैं।


बहुत तन्हा बहुत उदास बिखरी बिखरी, 

गुज़र ही जाएगी ज़िन्दगी तेरे बगैर भी 


मुझे नही आता उड़ती पतंगों सी चालाकियां,

गले मिलकर गले काटू वो माझा नहीं हूँ मैं…


इंसान दो चीज़ो से हारता है वक़्त और प्यार,

वक़्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता 


गमों को कुछ यूं भी हराया करों

तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों


सिर्फ दो ही शख्स इस दुनिया में ख़ुश रहते हैं 

एक वो जिसे प्यार में सब कुछ मिल जाए 

और दूसरा वो जिसे मालूम ही न हो प्यार क्या है


चुरा लो हसीन लम्हो को उम्र से,

जिम्मेदारियां मोहलत कब देती हैं।


कोई तुमसे रूठ जाए फिर वही खुद तुमसे मिलने को तरसे 

तो उसे कभी खोना मत क्योंकि वो तुमसे बहुत प्यार करता है 


मैं बैचैन सा लगता हूँ,

वो राहत जैसी लगती हैं,

मैं खो जाता हूँ ख्वाबो में,

वो भीतर मेरे जगती हैं।


साथ चलने के लिए साथी चाहिए,

आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,

जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,

और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए.


दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,

यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,

वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,

और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे.


जब आपका सबसे करीबी

व्यक्ति आप पर गुस्सा करना

छोड़ दे तो समझ ले की,

आप उसे खो चुके है. best love quotes in hindi


एक खूबसूरत दिल,

हजारो खूबसूरत चेहरो से,

ज्यादा बेहतर होता है,

इसलिए ज़िन्दगी में ऐसे लोगो को चुने,

जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो.


आखिर कैसे छोड़ दू,

तुझसे मोहब्बत करना,

तू किस्मत में ना सही,

दिल में तो है.


उदास न होना हम आपके साथ है,

नज़र से दूर पर दिल के पास है,

पलकों को बंद कर के दिल से याद करना,

हम हमेशा आप के लिए एक एहसास है.


हम ज़िंदगी गुजारने नहीं चाहते,

बल्कि इसे जीना चाहते हैं तुम्हारे साथ,


इतनी बेवफा नहीं,

जो तुम्हे भूल जाऊंगी,

अकसर चुप रहने वाले,

प्यार बहुत करते हैं


सुनो अपने दिल में रख लेना,

कोई पूछे तो कह देना,

किरायेदार हैं दिल के…


ध्यान रखा करो अपना,

क्योंकि मेरे पास,

तुम जैसे ओर कोई नही…


किसी के साथ

प्यार से मजाक जरूर करना,

मगर किसी के साथ,

मजाक में प्यार न करना…


तुझे चाहने की ही तो

जुर्म किया था,

तूने तो पल पल,

मरने की सजा दे दी…romantic love quotes in hindi


तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,

तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई,

चलो वादा रहा भूल जाना हमें,

अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई.


कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,

कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है,

पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,

तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है.

love lines in hindi
love quotes in hindi for girlfriend

जिंदगी बिन तेरे जिना अब मुमकीन नही,

किसी और को दिल मे बसाना अब आसान नही,

आने को तो हम दौड के चले आते तेरे पास,

पर तुमने कभी दिल से हमे पुकारा ही नही.


हम चाहे तो भी भुला नही सकते,

तेरी यादों से दामन चुरा नही सकते,

तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकीन है,

तुम्हे चाहते है इतना की बता नही सकते.

 Also Read: 

Heart Touching Love Quotes in Hindi For Girlfriend

  • "जैसा कि उसने पढ़ा, मैं प्यार में गिर गया जिस तरह से आप सो जाते हैं: धीरे-धीरे, और फिर एक ही बार में।" - जॉन ग्रीन
  • "तुम्हें कल भी प्यार किया था, अब भी तुमसे प्यार करता हूँ, हमेशा किया है, हमेशा करता रहूँगा।" -ऐलेन डेविस
  • "मैंने देखा कि तुम परिपूर्ण थे, और इसलिए मैंने तुमसे प्यार किया। तब मैंने देखा कि तुम पूर्ण नहीं थे और मैं तुमसे और भी अधिक प्रेम करता था।” -एंजेलिता लिम
  • "मैं तुमसे प्यार करता हूँ न केवल तुम जो हो उसके लिए, लेकिन जब मैं तुम्हारे साथ हूँ तो मैं क्या हूँ। मैं तुमसे प्यार करता हूँ न केवल उसके लिए जो तुमने खुद को बनाया है, बल्कि उसके लिए भी जो तुम मुझे बना रहे हो। मैं तुम्हें अपने उस हिस्से के लिए प्यार करता हूं जो तुम बाहर लाते हो। -एलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग
  • “तुम्हारे बारे में सोचना मुझे जगाए रखता है। तुम्हारे सपने देखना मुझे सुलाता है। तुम्हारे साथ रहना मुझे जीवित रखता है। - अज्ञात
  • "मुझे तुम्हारी ज़रूरत है जैसे दिल को धड़कन की ज़रूरत होती है।" - अज्ञात
  • "जब मैं कहता हूं कि मैं तुम्हें और अधिक प्यार करता हूं, तो मेरा मतलब यह नहीं है कि मैं तुम्हें मुझसे ज्यादा प्यार करता हूं। मेरा मतलब है कि मैं आपको हमारे आने वाले बुरे दिनों से ज्यादा प्यार करता हूं, मैं आपको किसी भी लड़ाई से ज्यादा प्यार करता हूं। मैं तुम्हें हमारे बीच की दूरी से ज्यादा प्यार करता हूं, मैं तुम्हें किसी भी बाधा से ज्यादा प्यार करता हूं जो हमारे बीच आने की कोशिश कर सकती है। मुझे तुमसे सबसे ज़्यादा प्यार है।" - अज्ञात 

Heart Touching Love Quotes in Hindi For Boyfriend

क्या कोई विशेष महिला है जिसे आप अपने जीवन में प्यार करते हैं? क्या आप उसे याद दिलाना चाहते हैं कि वह आपके लिए कितना मायने रखती है? इन शानदार उद्धरणों को उसके लिए किसी भी व्यक्तिगत उपहार में जोड़ें जिसे वह हमेशा के लिए संजोए रखेगी। चाहे वह आपकी पत्नी, प्रेमिका, या जीवनसाथी हो, वह हमेशा यह जानकर सराहना करेगी कि वह कितनी प्यारी है। उसके लिए ये प्रेम उद्धरण कार्ड में या किसी विशेष अवकाश के लिए आपके घरेलू सामान उपहार के हिस्से के रूप में सही दिखेंगे।

  • "अगर मुझे पता है कि प्यार क्या है, तो यह आपकी वजह से है।" -हरमन हेसे
  • "मुझे उसके साहस, उसकी ईमानदारी और उसके ज्वलंत स्वाभिमान से प्यार हो गया। और यह ऐसी चीजें हैं जिन पर मैं विश्वास करता हूं, भले ही पूरी दुनिया जंगली संदेह में लिप्त हो कि वह वह नहीं थी जो उसे होनी चाहिए थी। मैं उससे प्यार करता हूं और यह सब कुछ की शुरुआत है। - एफ स्कॉट फिट्जगेराल्ड
  • "मैं कसम खाता हूं कि मैं आपको अभी जितना प्यार करता हूं उससे ज्यादा प्यार नहीं कर सकता, और फिर भी मुझे पता है कि मैं कल करूंगा।" -लियो क्रिस्टोफर
  • "यदि आप सौ साल तक जीते हैं, तो मैं एक दिन सौ माइनस रहना चाहता हूं ताकि मुझे आपके बिना कभी न जीना पड़े।" - ए ए मिल्ने
  • "एक पुरुष किसी भी महिला के साथ पहले से ही आधा प्यार करता है जो उसकी बात सुनती है।" -ब्रेंडन फ्रांसिस
  • "मैं तुमसे प्यार करता हूँ क्योंकि छाया और आत्मा के बीच कुछ अंधेरे चीजों को गुप्त रूप से प्यार करना है।" -पाब्लो नेरुदा
  • "महिलाएं प्यार करने के लिए होती हैं, समझने के लिए नहीं।" - ऑस्कर वाइल्ड
  • "आप मुझे एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं।" -मेल्विन उडल
  • “तुम्हारे बारे में सोचना मुझे जगाए रखता है। तुम्हारे सपने देखना मुझे सुलाता है। तुम्हारे साथ रहना मुझे जीवित रखता है। - अज्ञात

सैड लव कोट्स: Sad Love Quotes in Hindi

टूटे हुए दिल जीवन के कुछ सबसे बुरे दर्द पैदा करते हैं। यदि आपने हाल ही में अपना दिल तोड़ा है, या आप किसी और को जानते हैं, तो हमें उम्मीद है कि निम्नलिखित उद्धरण कुछ आराम प्रदान कर सकते हैं। खासकर यदि आप एक कठिन समय के दौरान वेलेंटाइन डे मना रहे हैं, तो आपके आस-पास हो रहे सभी खुश, रोमांटिक प्रेम से एक कदम दूर होना कठिन हो सकता है। इन उद्धरणों का उपयोग यह जानने के लिए करें कि जीवन प्यार में भी उतार-चढ़ाव के बारे में है।

  • “सच्चे प्यार के लिए कभी कोई समय या स्थान नहीं होता है। यह अकस्मात होता है, दिल की धड़कन में, एक चमकती, धड़कते क्षण में। -सारा डेसेन
  • "प्यार वह स्थिति है जिसमें दूसरे व्यक्ति की खुशी आपके खुद के लिए जरूरी है।" - रॉबर्ट ए हेनलेन
  • “प्यार कभी भी प्राकृतिक मौत नहीं मरता। यह मर जाता है क्योंकि हम नहीं जानते कि इसके स्रोत को कैसे फिर से भरना है। यह अंधत्व और त्रुटियों तथा धोखों से मरता है। यह बीमारी और घाव से मर जाता है; यह थकावट से, मुरझाने से, कलंकित होने से मर जाता है। - अनाइस निन
  • "वह प्रेमी नहीं है जो हमेशा के लिए प्यार नहीं करता।" - यूरिपिड्स
  • "प्यार करना जलना है, आग लगना है।" - जेन ऑस्टेन
  • "प्यार उस तरह से शुरू और खत्म नहीं होता जैसा हम सोचते हैं कि यह करता है। प्रेम एक युद्ध है, प्रेम एक युद्ध है; प्यार बड़ा हो रहा है। -जेम्स बाल्डविन
  • "अंत में हमें पता चलता है कि प्यार करना और जाने देना एक ही बात हो सकती है।" -जैक कोर्नफील्ड
  • “प्रेम का आनंद क्षण भर का होता है। प्यार का दर्द जीवन भर रहता है। -बेट्टे डेविस
  • "प्यार करने के लिए सभी को संवेदनशील होना है। किसी भी चीज से प्यार करो और तुम्हारा दिल गलत हो जाएगा और संभवतः टूट जाएगा। यदि आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह अक्षुण्ण रहे तो आपको इसे किसी को भी नहीं देना चाहिए, यहाँ तक कि किसी जानवर को भी नहीं। शौक और थोड़ी विलासिता के साथ इसे सावधानी से लपेटें; सभी उलझावों से बचें। इसे अपने स्वार्थ के ताबूत या ताबूत में सुरक्षित बंद कर दें। लेकिन उस संदूक में, सुरक्षित, अंधेरा, गतिहीन, वायुहीन, यह बदल जाएगा। यह तोड़ा नहीं जाएगा; यह अटूट, अभेद्य, अपूरणीय हो जाएगा। प्रेम करने के लिए संवेदनशील होना पड़ता है।" -सीएस लुईस
  • “प्रेम एक अदम्य शक्ति है। जब हम इसे नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं, तो यह हमें नष्ट कर देता है। जब हम इसे कैद करने की कोशिश करते हैं, तो यह हमें गुलाम बना लेता है। जब हम इसे समझने की कोशिश करते हैं, तो यह हमें खोया हुआ और भ्रमित महसूस कराता है।" - पाउलो कोइल्हो
  • "प्यार इतना छोटा है, भूलना इतना लंबा है।" -पाब्लो नेरुदा
  • "प्यार एक ऐसी चीज है जो परवाह और भय से भरा है।" - ओविड
  • "प्यार तब तक प्यार नहीं है जब तक प्यार कमजोर न हो।" -थिओडोर रोथके

Cute Love Quotes in Hindi - बेस्ट लव कोट्स हिंदी में

  • "आप जानते हैं कि आप प्यार में हैं जब आप सो नहीं सकते क्योंकि वास्तविकता अंततः आपके सपनों से बेहतर है।" - डॉक्टर सेउस
  • “मैं तुमसे प्यार करता हूँ बिना यह जाने कि कैसे, या कब, या कहाँ से। मैं तुमसे प्यार करता हूँ, बिना किसी समस्या या गर्व के: मैं तुम्हें इस तरह से प्यार करता हूँ क्योंकि मैं प्यार करने का कोई और तरीका नहीं जानता, लेकिन यह, जिसमें कोई मैं या तुम नहीं हैं, इतना अंतरंग कि मेरी छाती पर तुम्हारा हाथ मेरा हाथ है, इतना घनिष्ठ कि जब मैं सोता हूँ तो तुम्हारी आँखें बंद हो जाती हैं। -पाब्लो नेरुदा
  • "प्यार हवा की तरह है, आप इसे देख नहीं सकते लेकिन आप इसे महसूस कर सकते हैं।" - निकोलस स्पार्क्स
  • "प्यार वह जादूगर है जो मनुष्य को उसकी टोपी से बाहर खींच लेता है।" -बेन हेचट
  • “सबसे अच्छा प्रेम वह है जो आत्मा को जगाता है; जो हमें और अधिक पाने के लिए प्रेरित करता है, जो हमारे दिलों में आग लगाता है और हमारे मन में शांति लाता है। यही मैं आपको हमेशा के लिए देने की आशा करता हूं। - नोटबुक से नूह
  • "मैं इस दुनिया के सभी युगों का अकेले सामना करने के बजाय आपके साथ एक जीवन बिताना पसंद करूंगा।" - जे.आर.आर. टोल्किन
  • “मैं तुम्हारा दोस्त बनना चाहता था; तुम्हारा प्रेमी बनना मैंने कभी सपना देखा था। - वैलेरी लोम्बार्डो
  • "मेरी इच्छा है कि आपको पागलपन की हद तक प्यार किया जा सके।" -आंद्रे ब्रेटन
  • "मानव जीवन का एक उद्देश्य, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन इसे नियंत्रित कर रहा है, जो भी प्यार करने के लिए आसपास है उसे प्यार करना है।" -कर्ट वोनगुट
  • "रोमांस वह ग्लैमर है जो रोजमर्रा की जिंदगी की धूल को सुनहरी धुंध में बदल देता है।" -एलिनोर ग्लिन
  • "प्यार हमेशा धैर्यवान और दयालु होता है। यह कभी ईर्ष्या नहीं करता। प्यार कभी घमंड या घमंड नहीं करता। यह कभी असभ्य या स्वार्थी नहीं होता। यह नाराज नहीं होता है और नाराज नहीं होता है। प्रेम दूसरे लोगों के पापों से प्रसन्न नहीं होता, परन्तु सत्य से प्रसन्न होता है। यह बहाने बनाने, विश्वास करने, आशा करने और जो कुछ भी आता है उसे सहने के लिए हमेशा तैयार रहता है। - 1 कुरिन्थियों 13:4-7
  • "मोहब्बत एक अजीब सी विडंबना है जो एक इंसान को दूसरे इंसान के कारण घेर लेती है।" -जेम्स थर्बर
  • "एक शब्द हमें जीवन के सभी भार और दर्द से मुक्त कर देता है: वह शब्द है प्रेम।" - सोफोकल्स
  • "मेरी चापलूसी करो, और मैं तुम पर विश्वास नहीं कर सकता। मेरी आलोचना करेंगे तो मैं शायद आपको पसंद न करुं। मुझे अनदेखा करो, मैं आपको क्षमा नहीं कर सकता। मुझे प्रोत्साहित करें, और मैं आपको नहीं भूलूंगा। मुझे प्यार करो और मैं तुमसे प्यार करने के लिए मजबूर हो सकता हूं। -विलियम आर्थर वार्ड

Conclusion 

931+ Romantic True Love Quotes, Status in Hindi - How did you like it, please do tell by commenting and if you see any deficiency in the article written by us, then do tell us by commenting, we will improve and update it. If you like our article, then definitely share it on Facebook, WhatsApp and with your friends. 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.