1151+ Heart Touching Sad Quotes, Status in Hindi | वैरी हार्ट टचिंग सैड कोट्स

Heart Touching Sad Quotes, Status in Hindi - Life is never the same here happiness and sorrow go on. Every person has to go through a period of sorrows in life. There is no one who has not got sorrow in his life. Many times such situations arise when we do not have anyone, then some people take the help of Sad Quotes and share their sorrow, pain, pain with another person. Today we have brought some thoughts of sorrow for you. Which have been said by the great people of the world. Which you might also like a lot. We all have such moments at some point in our lives. When we are going through a lot of sorrow. Whether we are sad because of someone's separation or someone breaking our heart. 

Such sorrows related to home and family which remain engaged in our life. When we get hurt Then we suffer a lot. We are not able to tell this sorrow to anyone. But we can express it by writing. When we are in sorrow, some such things come to our mind which used to be the voice of our heart which comes out only when we are in trouble. If you are also sad about someone's separation or have been hurt in love. And you too are not able to share your heart's words with anyone. Today we have Sad Shayari for you by good and great people, which you can share with your partner to lighten your heartache. So let's read some good Sad Thoughts and Sad Status in Sad Quotes lines in hindi. You will feel very good after reading those!

sad status in hindi
sad quotes in hindi 

Sad Quotes in Hindi

साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते, 

वक़्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते। 

लोग कहते हे मेरा सपना टूट गया, 

टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते।।


दिल जीतने का हुनर नहीं आता हमे।

वो बात अलग है के यहाँ दिल किसके पास है।।


हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,

हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है.


ज़िन्दगी ने बहुत सारे तजुर्बे दिए मगर,

जिन्होंने तजुर्बे दिए वो अपने ही थे।


जो लोग अंदर से मर जाते हैं,

वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.


ज़िन्दगी में बस तू ही प्यारी थी हमें।

अब ना तू है और ना ही ज़िन्दगी से प्यार है।।


ना मोहब्बत है और ना ही ज़िन्दगी है,

अब सिर्फ केवल तन्हाइयों के मेले हैं।


कुछ लोग हमारी जिंदगी में,

सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.


तुझे भूलने की आदत तो थी चीज़ों को,

पर तूने इसकी शुरुआत अपनी मोहब्बत से की।


न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,

वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के.


दोस्तों अपने Career पर ध्यान दो,

मोहब्बत का क्या है सच्ची कितनी ही हो,

जेब खाली होने एक दिन साथ छोड़ ही देगी। सैड कोट्स हिंदी में


ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,

हमेशा डर लगा रहता है की,

कोई उन्हें हम से चुरा न ले.


दर बदर हर तरफ भटके हम सुकून के लिए।

सुकून तो ना मिला पर दर्द मिल गया।।


डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,

साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.


हम तो ज़िन्दगी अपनी दाव पर लगा बैठे।

पर वो नादान मेरे प्यार को फिर भी ना समझ पाया।।


भूल गया होता तो अलग बात थी,

लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.

love sad status in hindi
very Sad Life Quotes in Hindi with images

ज़िन्दगी नहीं रूकती किसी के जाने से।

वो नहीं होता है बस उसका अहसास साथ रहता है।।


एक बात हमेशा याद रखो,

किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,

और न ही मोहब्बत.


ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया।

वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया।।


टूट कर चाहा था तुम्हे,

और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.


ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर।

डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते।।


तेरे होने तक मैं कुछ ना था,

तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.


हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं।

वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो।।


अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,

तो आज ही ऐसी दुआ करो,

की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,

और मेरी ज़िन्दगी भी. सैड कोट्स & स्टेटस


ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर।

तुझसे फासला भी शायद उन की बद-दुआओ का असर हैं।।


सख्त लिहाज़ हो गया हमारा भी,

जब लोगों ने हमें खिलौना बना लिया।


तेरे बिना जीना मुश्किल है,

ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.


मोहब्बत उसे भी थी और मोहब्बत हमें थी,

पर कम्बख़्त ये बात किस्मत को मन्जूर ना थी।


ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,

शहर में भीड़ इतनी भी न थी..

पर रोक दी तलाश हमने,

क्योंकि वो खोये नहीं थे,

बदल गये हैं.

Love Sad Quotes, Status in Hindi

very Sad Life Quotes in Hindi with images
sad status in hindi for life

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से 

लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !


भूलने वाली बातें याद हैं 

इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !


हमे देखकर.

अनदेखा कर दिया उसने,

बंद आंखों से पहचानने का,

कभी दावा किया था जिसने.


गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख 

जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !


सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,

लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.


"चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं 

अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !


कोई ठुकरा दे तो सह लेना,

क्योंकि मोहब्बत की फितरत में

जबरदस्ती नही होती है. सैड कोट्स हिंदी


"आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता 

 लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !


बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो 

जख्म तो हर इंसान देता है !


अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,

जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.


दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने का नहीं 

इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है !


हमने हर पल दुआ मांगी थी,

उसके साथ रहने की,

और वो मेरे हर पल साथ है,

लेकिन एक याद बन कर.


बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !

वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!"

sad status in hindi for life
very sad quotes in hindi

किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है

जितना समुद्र में पत्थर फेकना 

लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी  

 गहराई तक गया होगा


हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,

और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात.


ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं 

लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !


ज़िन्दगी मज़ाक बनकर रह गयी है, 

और हमें हसी नहीं आ रही है।


आज के बाद

ये रात और तेरी बात नहीं होगी.


अधूरी आशिक़ी के बाद ही लोग, 

पूरे शायर बनते है। गम भरे कोट्स हिंदी में


अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी! 

लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।


रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,

जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.


ना जाने कौन से मोड़ पर,ले आयी है ये ज़िन्दगी।

ना रास्ता है ना मंजिल है,बस जिए जा रहे हैं।।


ना आवाज हुई ना तामाशा हुआ,

बड़ी खामोशी से टूट गया, 

एक भरोसा जो तुझ पर था।


हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे !

फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया.


एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे।

कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।।


लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,

पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,

और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है.


हमने कोशिश की वक़्त को बदलने की।

पर क्या पता था ये मेरी ज़िन्दगी ही बदल डालेगा।।


इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,

अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.

Sad Status in Hindi for Life

sad status in hindi for life
very sad quotes in hindi

सुना था हमने, मोहब्बत ज़िन्दगी देती है।

पर जब की तो इसने हमसे हमारी ज़िन्दगी ही मांग ली।।


दाग दिल पर लगा है और 

हम है कि लिबास धोये जा रहे है।


जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें,

यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं !


आज उसने मेरे दिल का मेरी मोहब्बत का,

मेरी Feelings का मजाक उड़ाया,

जो कभी इसी दिल में रहा करती थी,

जो कभी मेरी मोहब्बत हुआ करती थी,

जो कभी मेरी feelings हुआ करती थी।


दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,

लेकिन जिसका दिल टूटता है,

उसका सब कुछ चला जाता है.


ना ही उन्हें देख पाते हैं और ना ही उनसे बात होती है,

पर दिल मेरा बिना Last Seen और Status देखे बगैर सोता नहीं है।


खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,

ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता.


ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है।

देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है।।


हम तो तुमसे दूर हुए थे,

अपनी कमी का एहसास दिलाने को,

लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.


ज़िन्दगी का हम अपना सबसे बड़ा दाव खेल गए।

जो सबसे करीब था वो ही हमे धोखा दे गए।।


ज़िन्दगी हर वक़्त अपना खेल खेलती है।

कभी हसाती है तो कभी रुलाती है।।


आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,

पर वो तारा नहीं टूटता,

जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..


अपने Emotions पर Control करना सीखें, क्योंकि

Emotions के साथ खेलना लोगों का Favourite Game है।


किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,

लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है. Love Sad Quotes in Hindi

very sad quotes in hindi
sad quotes on life in hindi

ज़िन्दगी खिलौना बनकर रह गई है,

रूठती वो है और टूटता मैं हूँ।


कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,

वो भी टूटा हुआ.


मेरी मोहब्बत मुझसे रोज़ न मिलें तो क्या?

लेकिन ये दर्द मुझसे हर रोज़ मिलता है।


जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं,

अक्सर उन्ही लोगो की,

कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है.


हम जिनसे मोहब्बत करते वो ही मेरी ज़िन्दगी थी।

पर क्या पता था उनकी ज़िन्दगी कोई और थी।।


अफ़सोस होता है उस पल

जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.

ख्वाब हम देखते है.

और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.


तेरी मीठी यादें मुझे बहुत सताती हैं।

काश कि उन यादों को भी मैं तलाक दे सकता।।


जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,

जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.


धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा, 

तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।


कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,

पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.


रिश्तें उन्ही से बनाओ, 

जो निभाने की औकात रखते हों।


हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का 

बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !


कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो

कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ,

जितना उस पगली का हूँ.


हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की 

बस एक तुझे न पाने के बाद ! गम भरे कोट्स हिंदी में


अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,

तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.


हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा 

पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया !

Very Sad Quotes in Hindi

sad love quotes in hindi
sad quotes on life in hindi

कैसे करूँ मैं साबित.

कि तुम याद बहुत आते हो.

एहसास तुम समझते नही.

और अदाएं हमे आती नही.


यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने 

 इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !


मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत 

मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !


वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,

न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.


मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको 

 कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं !


वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,

क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.


तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी 

और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़

पढ़ते पढ़ते सोता हूँ ! सैड कोट्स & स्टेटस


बहुत मजबूत होते हैं,

वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.


तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो 

क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले !


किसी को प्यार करो तो इतना करों की,

उसे जब भी प्यार मिलें

तो तुम याद आओ.


रिश्तें उन्ही से बनाओ 

 जो निभाने की औकात रखते हों !


धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा 

 तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !


वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,

लेकिन मासूमियत छीन लेता है.


ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है 

न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया !

sad love quotes in hindi
heartbroken sad quotes in hindi

न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की

डिग्री उसने 

जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी

निकले !


घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,

मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.


जल्दी सो जाया करो दोस्तों 

यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं

आती! 


प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,

जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिये. सैड कोट्स हिंदी में


यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में 

जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !


बात वफाओ की होती तो न हारते,

बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.


ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली 

गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया

 हमने !


जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,

तो अपने दिल में १ कब्रिस्तान बना लो.

जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको.


लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है

रुलाकर जाता है 

लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी

आता है कुछ सीखा कर जाता है !


मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,

मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,

हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,

लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.


जिस शख्स ने तेरे कन्धों पर आंसू बहाए हो,

यकीन मानो वो शख्स तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता है।

उसका साथ कभी न छोड़ना, और

उससे ज्यादा तुमसे कोई और मोहब्बत नहीं कर सकता है।।


शिकायत हैं उन्हें कि,

हमें मोहब्बत करना नहीं आता,

शिकवा तो इस दिल को भी है,

पर इसे शिकायत करना नहीं आता. वैरी हार्ट टचिंग सैड कोट्स

तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी,

 और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़

 पढ़ते पढ़ते सोता हूँ।


किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना

की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.

बस ये सोचकर साथ निभाना की

उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.


बहुत सारी दिल की बातें बतानी थी तुझे।

पर जब तुझसे बात हुई तो तूने दिल ए हाल तक न पूछा।।


प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,

प्यार हर किसी से नहीं होता और

भरोसा हर किसी पर नहीं होता.


ज़बरदस्ती किसी से बात करने से कोई फायदा नही मिलता।

क्योंकि बात तो हो जाती है पर दिल नहीं मिलता।।

Sad Love Quotes in Hindi

heartbroken sad quotes in hindi
very heart touching sad quotes in hindi

मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत,

 मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है।


अखबार तो रोज़ आता है घर में,

बस अपनों की ख़बर नहीं आती.


यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने,

 इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं।


मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है

पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.


रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,

 तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।


लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो,

 तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें।


होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,

दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.


कुछ बातें समझाने से नहीं,

 खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं।


जो दिल में आये वो करो.

बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.


मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है,

 पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें।


काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,

क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी

तब दो आँसू बहाने से. वैरी हार्ट टचिंग सैड कोट्स


आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ,

 कई घण्टे होते है एक दिन में।


टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,

जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं.


मैंने नफ़्ज़ काट ली है अपने हाथों की।

शायद यही तरीका हो मेरे दिल से निकलने का।।


यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,

झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.


ये दिल भी मेरा कितना भोला है।

दिल तोड़ने के बाद भी उम्मीद करता है तेरी वापसी का।।


तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,

मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.

very heart touching sad quotes in hindi
heart touching sad quotes in hindi

अपनों के खाये धोकों ने हमे।

ज़िन्दगी का असल मतलब सिखा दिया।।


कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,

कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.


जहां कभी तुम हुआ करते थे,

 वहां अब दर्द होता है।


मैं हमेशा डरता था उसे खोने से,

 उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर।


जो लोग दर्द को समझते हैं,

 वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते।


उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो,

 मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी,

 तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया।


वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर,

अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए।


हैरत में पड़ गया हूँ मरकर मैं दोस्तों।

ठोकरे मारने वाले आज कांधा दे रहे है।।


कोई कभी मेरी हसी का कभी दीवाना हुआ करता था।

पर आज वो हमे देखते तक नहीं हैं।।


अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है,

वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है।


कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना,

बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते। वैरी हार्ट टचिंग सैड कोट्स


हो सकें तो अब कोई सौदा न करना,

पिछली दिल्लगी में सब कुछ हार चुका हूँ मैं।

Sad Quotes on Life in Hindi

मोहब्बत दोतरफा थी,

पर ज़िन्दगी केवल एक दफ़न हुई।


कभी रहा करती थी याद मेरी किसी को,

पर आज वो किसी और की ज़िन्दगी है।


कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र

जाना 

बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते !


अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है 

वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !


उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो

मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी तुमने तो मुझे

 ही तोड़ दिया ! सैड कोट्स & स्टेटस


जो लोग दर्द को समझते हैं 

वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते !


मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना 

 हो सकता है रूमाल गिला मिले !


हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें अपनी 

मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा !


वो किताबों में लिखा नहीं था 

जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे !


कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सकें 

तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है !


ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है 

दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है !


न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं

जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है !


जिनके दिल पर चोट लगती है

वो अक्सर  आँखों से नहीं दिल से रोते हैं !


निकाल दिया उसने मुझे अपनी ज़िन्दगी से भीगे

कागज़ की तरह 

न लिखने के क़ाबिल छोड़ा न जलने के !


इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था

उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था !

heart touching sad quotes in hindi
sad motivational quotes in hindi

जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है 

लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई !


हो सकें तो अब कोई सौदा न करना 

पिछली दिल्लगी में सब कुछ हार चुका हूँ मैं !


मैं हमेशा डरता था उसे खोने से

उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर !


जहां कभी तुम हुआ करते थे

 वहां अब दर्द होता है !


आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ 

कई घण्टे होते है एक दिन में !


मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है 

पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें !


कुछ बातें समझाने से नहीं 

 खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं !


इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार।

वक़्त कभी किसी का नहो होता, और प्यार हर किसी को नहीं मिलता।।


प्यार One Sided होता तो हम जुदाई सह लेते।

पर दर्द इस बात का है प्यार उसे भी मुझसे था।।


ना गुजर पाऊंगा ये ज़िन्दगी तेरे बिना।

तू जो छोड़े मुझे मैं ये जहाँ छोड़ दूँ।।


ज़िन्दगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है।

जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो।।


जब रिश्ता उनसे निभाया नहीं गया।

तो बोले

हमसे अच्छी तुमको और मिल जाएगी।।


ज़िन्दगी ने इस मुक़ाम पर ला खड़ा किया है।

ना अब दर्द हैं और ना ही अब भरोसा है।।


हकीकत कुछ और ही होती है।

हर गुमसुम इंसान पागल नही होता।।


ज़िन्दगी तब खूबसूरत होती है।

जब उसे खूबसूरत बनाने वाला साथ हो।।

Sad Love Quotes in Hindi

heart touching sad quotes in hindi
sad motivational quotes in hindi

जाने के बाद वापसी का रास्ता आसान नहीं होता है।

काश मुझे छोड़ने से पहले तुम ये बात समझ पाते।।


जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है। 

मैंने तो इजाजत मांगी है।।


मैं बीमार-ए-मोहब्बत हूँ मुझे क्या गरज हकीमो से।

अगर मेरी शिफ़ा चाहो तो मेरा महबूब ले आओ।।


 जहां दिल को बिखरना है,

 वहीं से मुझे फिर अपना सफ़र आगाज़ करना है,

 मैं सूरज हूँ,

 मुझे अंधेरो से मुझे क्या फर्क पड़ता है,

 जहां मैं आज डूबा हूँ, वहीं से कल निकलना है।


उसके लिए क्यों रोता है यार,

जो जाने ही न क्या होता है प्यार.


जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,

तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.


लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो 

तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें !


जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है,

 लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई।


कभी मेरा दिल मोम का हुआ करता था।

पर तूने इसे पत्थर का बना दिया।।


जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,

लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.


एक वक़्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,

आज सब कुछ खत्म हो जाता है,

मगर बाते ही नहीं होती !


कुछ लोग हमारी जिंदगी में,

सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !


जहां कभी तुम हुआ करते थे !

वहां अब दर्द होता है.


आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !

कई घण्टे होते है एक दिन में.


भूल गया होता तो अलग बात थी,

लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !


कभी-कभी हम गलत नहीं होते,

बस वो शब्द नहीं होते,

जो हमें सही साबित कर सकें !

heartbroken sad quotes in hindi
very heart touching sad quotes in hindi

मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !

पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.


कुछ बातें समझाने से नहीं !

खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.


अहसास बदल जाते है

बस और कुछ नहीं,

वरना मोहब्बत और नफरत

एक ही दिल से होती है.


दुनिया में ऐसा ही होता है,

जिसे हम चाहते है,

वो किसी और को चाहता है !


कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,

क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता !


आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,

वो बच्चो को सिखा रही थी की

मोहब्बत ऐसे लिखते है.


मोहब्बत तो दिल से की थी,

दिमाग उसने लगा लिया

दिल तोड दिया मेरा उसने

और इल्जाम मुझपर लगा दिया.


खामोशियां बेवजह नहीं होती,

कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।


 हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,

हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है !


खामोश रहना ही बेहतर है,

लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं !


लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है

जब भी आता है रुलाकर जाता है !

लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है

जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है.


रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा

तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.


वैरी सैड कोट्स इन हिंदी

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !

इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.


कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो

कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ

जितना उस पगली का हूँ.

Heartbroken Quotes in Hindi

Love Sad Quotes in Hindi
गम भरे कोट्स हिंदी में

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,

तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.


कैसे करूँ मैं साबित.

कि तुम याद बहुत आते हो.

एहसास तुम समझते नही.

और अदाएं हमे आती नही.


वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,

न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.


वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,

क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.


बहुत मजबूत होते हैं,

वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.


मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !

मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.


मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको

कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.


तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !

और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब

को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ.


तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !

क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.


रिश्तें उन्ही से बनाओ !

जो निभाने की औकात रखते हों.


धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !

तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.


अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,

यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.


अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,

तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता !


हम तो तुमसे दूर हुए थे

अपनी कमी का एहसास दिलाने को,

लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.


आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते

पर वो तारा नहीं टूटता,

जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..


किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है, 

लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.

सैड कोट्स हिंदी गम भरे कोट्स हिंदी में
Love Sad Quotes in Hindi

कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,

वो भी टूटा हुआ.


जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं

अक्सर उन्ही लोगो की

कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।


अफ़सोस होता है उस पल

जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.

ख्वाब हम देखते है.

और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.


जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,

जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.


कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,

पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.


आप को पता है दर्द किसे कहतें है,

दर्द वो होता है जिसमे

जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.


जो लोग अंदर से मर जाते हैं,

वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं !


अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !

लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.


गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !

जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है.


जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,

गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !


अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,

जिन्हें पाना नामुमकिन होता है !


हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !

बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.


हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !

पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया.


हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,

और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात।


रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,

जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी।


हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे,

फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया।


लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,

पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,

और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है।

सैड कोट्स हिंदी में
सैड कोट्स & स्टेटस

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,

अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है।


जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें

यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं।


दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,

लेकिन जिसका दिल टूटता है

उसका सब कुछ चला जाता है।


खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,

ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता।


यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,

खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !


लोग शोर से जाग उठते है,

मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी !


यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !

जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.


ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !

गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने.


कुछ बातें समझने पर नहीं,

बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है !


किसी से इतना भी मत रूठा करो,

कि बाद में वह इंसान ही ना रहे !

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

sad quotes in hindi
 sad status in hindi

ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !

न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.


न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने !

जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी निकले.


कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !

बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.


अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !

वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है.


मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !

उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर.


उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !

मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी

तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.


सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,

हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए !


जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,

अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !


अलविदा कहने में,

उसने जिंदगी का एक पल खोया,

हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी !


जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,

कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !


पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज,

और अब धोखा एक शक्स ने बड़ी,

तरकीब से मुझे तबाह किया !


अच्छा करते हैं वो लोग,

जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते !


दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,

और कोई पढ़ रहा है !


अब मुझे मोहब्बत के,

वादों पर हँसी आती है !


मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,

किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !

sad quotes on life in hindi
 sad love quotes in hindi

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,

शहर में भीड़ इतनी भी न थी..

पर रोक दी तलाश हमने,

क्योंकि वो खोये नहीं थे,

बदल गये हैं।


हमे देखकर.अनदेखा कर दिया उसने,

बंद आंखों से पहचानने का,कभी दावा किया था जिसने।


सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,

लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो।


कोई ठुकरा दे तो सह लेना,

क्योंकि मोहब्बत की फितरत में

जबरदस्ती नही होती है।


अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,

जिन्हें पाना नामुमकिन होता है।


हमने हर पल दुआ मांगी थी,

उसके साथ रहने की,

और वो मेरे हर पल साथ है

लेकिन एक याद बन कर।


बहुत अकेले होते हैं वो लोग,

जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !


जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले,

हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है !


जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो,

आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,

और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं !


चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,

अगर लेहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !


अब मुझे मोहब्बत के वादों पर हँसी आती है !

I Hate Love.


पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ

इस दिल को अब भी तेरा इंतजार हैं !


भूल गया होता तो अलग बात थी,

लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है।


एक बात हमेशा याद रखो,

किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,

और न ही मोहब्बत।


टूट कर चाहा था तुम्हे,

और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।


अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,

तो आज ही ऐसी दुआ करो।

की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,

और मेरी ज़िन्दगी भी।।

very heart touching sad quotes in hindi
heart touching sad quotes in hindi

तेरे होने तक मैं कुछ ना था,

तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया।


तेरे बिना जीना मुश्किल है,

ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।


लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !

तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें.


मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !

हो सकता है रूमाल गिला मिले.


जो लोग दर्द को समझते हैं,

वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.


सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !

लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.


भूलने वाली बातें याद हैं !

इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है.


किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है

जितना समुद्र में पत्थर फेकना !

लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी

गहराई तक गया होगा !


चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !

अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.


भरम है तो भरम ही रहने दो,

जानता हूं मोहब्बत नहीं है..

पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो।


जो लोग अंदर से मर जाते हैं,

वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।


कुछ लोग हमारी जिंदगी में,

सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।


न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,

वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।

Heart Touching Quotes in Hindi


अपनी जवानी ‬में ‪रखा‬ ही क्या है‬,

कुछ तस्वीरें‬ ‪‎यार‬ की ‪‎बाकी बोतलें‬ शराब की।


ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,

हमेशा डर लगा रहता है की,

कोई उन्हें हम से चुरा न ले।


डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,

साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए।


ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !

लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.


बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !

जख्म तो हर इंसान देता है.


आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !

लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है.


बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !

वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.


टूट कर बिखर जाते हैं,

 वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,

 जो खुद से भी ज्यादा किसी, और से प्यार करते हैं।


जिन्हें शिकायत होती थी,

 कभी मेरे ना मुस्कुराने पर भी।

 आज रो भी देता हूँ,

 तो उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।।


इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था,

 उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था।


निकाल दिया उसने मुझे अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह,

 न लिखने के क़ाबिल छोड़ा न जलने के।


जिनके दिल पर चोट लगती है,

 वो अक्सर  आँखों से नहीं दिल से रोते हैं।


न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं,

 जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है।


ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है,

 दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है।


कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सकें,

 तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है।

heartbroken sad quotes in hindi
 very heart touching sad quotes in hindi

वो किताबों में लिखा नहीं था,

 जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।


जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं 

अक्सर उनकी फ़िक्र करने वाला कोई नहीं होता 


तेरे बाद हमने दिल का दरवाज़ा खोला ही नहीं 

वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए 


अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता 

 तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता 


दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा 

खफा हूँ मैं बेवफा नहीं 


क्या फायदा है अब रोने से 

जो प्यार न समझा वो दर्द क्या समझेगा 


मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो 

मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना 


जब तुम्हारा दिल चाहे लौट आना 

इंतेज़ार की आदत है मुझे


मोहब्बत सच्ची हो तो लौट कर ज़रूर आती है 

खैर छोड़ो सब कहने की बाते हैं 


मुझसे बिछड़ के ख़ुश रहते हो 

 लगया है मेरी तरह तुम भी झूठे हो


मुझे कहाँ से आएगा लोगों का दिल जीतना 

मैं तो अपना भी हार बैठा हूँ


लोग कहते है समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं 

 मैं बरसो से खामोश हूँ और बरसो से बेखबर 


सुना है मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले 

हमारी बारी आई तो रिवाज ही बदल गया


एक उम्र बीत गयी तुझे चाहते हुए 

तू आज भी बेखबर है कल की तरह


मेरी कोशिश हमेशा से नाकाम रही 

पहले तुम्हें पाने की अब तुम्हें भुलाने की


नाज़ुक लगते थे जो लोग 

वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले

very sad quotes in hindi
सैड कोट्स हिंदी में

तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था

तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी 


भूल जाना तो ज़माने की फितरत है 

पर तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की 


दर्द कम नहीं हुआ है मेरा 

बस सहने की आदत हो गयी है


वो मेरे साथ चलते तो थे 

मगर किसी और की तलाश में


हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें अपनी,

 मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा।


मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना,

 हो सकता है रूमाल गिला मिले।


आशिकों के Insurance होते तो,

इतने लोग इश्क में नहीं मरते।


रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,

आज कल किसी और से पूछ रही है।


मेरी आँखों के सामने ज़िन्दगी बदल रही हैं।

बस ना कुछ कर पा रहे हैं और ना ही सह पा रहे हैं।।


सच्चाई तो ये है की सबके पास दोस्त बहुत सारे होते हैं।

 पर सच्चा दोस्त किसी के पास एक भी नहीं होता।।


ये दोस्ती का खेल भी शतरंज के खेल से कम नहीं।

साहब हर कोई यहाँ बस चाल चलता है।।


एक बात बोलू

 जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,

 जिसका दिल का हाल बताने के लिए

 लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।


जब जमीन तुम्हे तंग लगे आसमान की तरफ देखना,

 नम आँखों से मुस्कुराना,

 और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,

 मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।


जब रिश्ता नया होता है

 तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है।

 और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,

 तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।।


हमने दोस्ती में जी जान लुटा दी और,

हमारे दोस्तों ने हमे जी-जान से लूट लिया।


वो जो तुम्हारी जान पहचान के हैं।

वो तुम्हारे दोस्त नहीं बस तुम्हारे जानने वाले हैं।।

Sad Motivational Quotes in Hindi

 Also Read: 

हम तो कुछ ओर ही उम्मीद लगाए बैठे थे अपनी ज़िन्दगी से।

पर क्या पता था हमारी ज़िन्दगी को कुछ और ही मंजूर था।।


ज़िन्दगी में कोई साथ नहीं देता।

जो कहता है कभी साथ नहीं छोड़ेंगे वो जरूर साथ छोड़ता है।


शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,

 क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,

 और कभी समझा नहीं पाते।


जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,

 एक दिल का घाव और

 दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।


टाइम पास करने के लिए,

बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने।

 फिर भी न जाने क्यो लोग,

 दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।।


ज़िन्दगी की मेरी बस यही कहानी है,

जिसने मुझसे मिलना है उसने मेरी वाट लगानी है।


मेरे बर्दाश्त करने का अंदाज़ा तू क्या लगायेगी 

तेरी उम्र से कही ज़्यादा मेरे जिस्म पर ज़ख्मो के

 निशाँ हैं 


तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है 

पर पूरी उसकी होती है जो तक़दीर लेकर आता है 


सूखे पत्ते की तरह थे हम 

किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए


तजुर्बा एक बार का ही इबरत के लिए काफ़ी था 

 मैंने देखा नहीं इश्क़ दुबारा करके 


अगर मुमकिन हो तो मुझे अपना बनालो तुम 

मेरी तन्हाईयाँ गवाह है मेरा अपना कोई भी नहीं 


लोग हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद 

अच्छे इंसान से बदला लेते हैं


मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में 

बस हम गिनती उसकी करते हैं जो हासिल न हो सका हो


वो हमसे पूछते हैं कहाँ रहते हो आज कल 

काश ! हमसे पूछने से पहले उन्होंने अपने दिल में

 झाँक लिया होता 


इतनी बदसलूकी न कर ए ज़िन्दगी 

हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं 


नादान हैं वो लोग जो इश्क़ नहीं करते 

अरे ! जिगरा चाहिए बर्बाद होने के लिए 


दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से 

 वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से 

very heart touching sad quotes in hindi
heart touching sad quotes in hindi

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने 

ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने


हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो 

हमारा शहर तो बस यूंही रास्ते में आया था


माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे 

 तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं


असली तकलीफ तो ये ज़िन्दगी देती है 

मौत तो बस यूंही नाम से बदनाम है


अभी तक मौजूद हैं मेरे दिल पर तेरे क़दमों के निशाँ

हमने तेरे बाद इस राह से किसी को गुज़रने नहीं दिया


ज़िन्दगी में कभी अगर मेरा ख्याल आये तो एक

बार सोचना ज़रूर 

वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें न दें सकें 


वो एक ख़त जो उसने कभी लिखा ही नहीं 

मैं हर रोज़ उसका जवाब तलाश करता हूँ 


तेरे बाद न आएगी इस ज़िन्दगी अब कोई और 

एक मौत है जिसकी हम क़सम नहीं दें सकतें 


बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में 

लेकिन तुझे याद करने की वो आदत आज भी बाक़ी है 


मोहब्बत के बारे में उस इंसान से पूछो,

जिसने दिल टूटने के बाद भी उस शख्स से नफरत नहीं की।


हमने अपने दिल के दरवाज़े पर ताला डाल दिया है,

फिर भी गम को पता चल जाता है ये मेरा ही दिल है।


सच्ची दोस्ती बस बचपन में होती है।

और वो इसलिए क्यूंकि वो बचपना होता है।।


कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,

 की हम चुप से हो जाते हैं

 और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।


कभी-कभी इंसान न टूटता है,

 ना बिखरता है बस हार जाता है,

 कभी खुद से कभी किस्मत से,

 तो कभी अपनों से।


एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,

 आज सब कुछ ख़तम हो जाता है

 मगर बाते ही नहीं होती।

Sad Quotes in Hindi

heartbroken sad quotes in hindi
very heart touching sad quotes in hindi

इस ज़िन्दगी के मोड़ पर हमे बस ग़म ही मिले।

जो भी मिले हमे हमे सब धोकेबाज़ ही मिले।।


हम थोड़ा अपनी ज़िन्दगी में मशरूफ़ क्या हुए?

लोगों ने हमे अपने दिल से निकाल दिया।


उसने कहा था तुम मेरी ज़िन्दगी हो,

पर उसकी आँखों ने सब बयां कर दिया।


मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,

 जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है।

 देकर आपकी आँखों में आँसू,

 अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।।


जिंदगी कितनी बदल चुकी है,

 पहले जब तुम्हारी याद आती थी।

 तो चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी,

 पर अब याद आते हैं,

 तो आँखों से आँसू आ जाते हैं।।


दुनिया की सबसे बेकार फीलिंग,

 की कोई किसी को पसंद करता है,

 उसे रोज देख सकता है,

 वो उसके साथ यादे बना सकता है,

 पर उसे पता है की वो उसका कभी हो ही नहीं सकता।


बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम 

कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो 


ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते 

बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है


"क़ाश तुम मेरे होते

क़ाश ये अल्फाज़ तेरे होते


कौन समझ पाया आज तक हमें 

हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं


मोहब्बत भी उधार की तरह है 

लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं


तरस गए हैं हम तेरे मुँह से कुछ सुनने को 

प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दें 


अब ना कोई वादा रहा और ही ना कोई हिस्सा रहा, 

मैं टूट कर बिखरता रहा बस यही मेरी किस्सा रहा...


उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम,

ऐसा लगता है जैसे कोई भुला रहा है धीरे-धीरे...


मुझे यकीन है एक दिन तुम्हारी आँखों में मेरे लिए 

आंसू आएंगे ज़रूर 

चाहे वो दिन मेरी मौत का दिन ही क्यों न हो 


आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम 

किसने कह दिया तुझे भूल गए हम 


दिल को तोड़कर जाने से क्या हासिल हुआ तुमको 

मार ही देते तो यूं रात की तन्हाई में रोना न पड़ता 


सफर ज़िन्दगी का ज़रा छोटा था उसके साथ !

पर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी ज़िन्दगी के लिए


मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं !

इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं


ये दुनिया है साहेब यहाँ लोग,

गले मिलकर पीठ पर छूरा भोकते हैं।


ज़िन्दगी तो हर वक़्त इम्तेहान लेती है,

आज ज़िन्दगी तो कल मौत देती है।


जिसे मैं याद तक नहीं,

 मैं बात भी उसी की करता हूँ,

 जिसे मेरी परवाह तक नहीं,

 मैं आज भी उसी पे मरता हूँ।


माफ़ी से कुछ नहीं होता,

 कुछ बाते दिल को लग जाती है,

 जो कभी भुलाई नहीं जाती।


तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,

 जिनके चाहने वाले ज्यादा हो,

 वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं।


किसी ने ज़िन्दगी भर मेर साथ देने की कसम खाई थी।

पर आज उसकी जुदाई मुझे पल पल ज़िंदा मारती है।।


ऐ दिल तू क्यों रोता है,

ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।


मरना आसान है।

जीने के लिए हिम्मत चाहिए।।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.