1121+ Alone Cry Sad Quotes, Status in Hindi | Lonely Quotes अकेलापन स्टेटस हिंदी

Alone Cry Sad Quotes, Status in Hindi: We all must have felt lonely at some point in our lives. Today there is a big discussion about loneliness all over the world. The problem is that many myths have been created about loneliness. This is beyond reality. But many people believe in them.

Feeling lonely doesn't mean being alone. This means that you do not feel connected to others. You think that no one understands you. Being isolated in this can also be a reason.

But this is not loneliness. You may feel lonely even in a crowd. At the same time, sometimes you can feel very happy and relieved even after spending time alone. But, when we do not have the option of meeting people and spending time together, then we become a victim of loneliness. And in today's post we have brought for you Quotes on Loneliness (2023), Alone Quotes in Hindi, Alone Status in Hindi, Feeling Alone in Hindi so let's read without delay alone sad quotes in hindi

alone quotes hindi
alone quotes in hindi

Alone Cry Sad Quotes in Hindi | अकेलापन पर कोट्स 2023

वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,

न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.


माँ बाप का सोच कर हम कुछ नहीं करते है,

और उनको लगता है हम उनसे डरते है..


ज़िंदगी मेरी खेल बन कर रह गई,

और मेरे अपने ही उसके खिलाड़ी निकले..


झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे.

साथ निभाने की कसमे,

कितना कुछ करते है लोग,

सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.


न जाने कितनी बार दिल टूटा है,

दूसरे के दिलों को बचाने के लिए..


चलो मैंने माना नहीं आता मुझे किसी का दिल जीतना, 

अच्छा ये बताओ यहाँ दिल किसके पास है


तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही,

गिला तो इस बात का है की

तू किसी और के करीब है.


ख़ुद की काबिलियत पर भरोसा करो जनाब, 

सहारे कितने ही अच्छे क्यों ना हो एक ना 

एक दिन साथ छोड़ ही देते हैं 


वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,

वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा.


मैंने तो आँखों में बसाकर रखा था जिनको, 

मगर भूल गया था कि उनका नाम 

हाथों की लकीरों में है ही नहीं 


दुख और दर्द से घिरा एक मेला हूं मैं

जिसके दिल से सबने खेला है ऐसा खेला हूं मैं..


चले जाएंगे दूर कहीं

हमारी आवाज भी तुम्हें ना आएगी

फिक्र में तुम्हारे किसी पल

हमें मौत भी आ जाएगी..

alone quotes in hindi
अकेलापन स्टेटस हिंदी 

ना ही प्यार कम हुआ और ना ही तेरी फ़िक्र करने की आदत, 

बस तेरे बिना ज़िन्दगी काटने की आदत हो गयी है 


दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,

मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ.


ना मिला कोई तुम जैसा एक मुद्दत हो गयी ढूँढ़ते ढूँढ़ते, 

और सितम ये भी बहुत बड़ा है कि मिले तुम भी नहीं 


जब लोग आपको समझना छोड़ दे,

समझ जाना ज़िंदगी की असलियत आप जीने वाले हो..


जिन्होंने शुरुआत में जख्म भरे,

वहीं न भरने वाले जख्म देकर गए..


जब खुश रहने के कोई वजह नहीं मिली,

तो बेवजह ही खुश होना शुरू कर दिया..


जनाजे में लेटेंगे कफन ओढ़कर

और चैन की नींद सोएंगे

आज मेरी मौजूदगी खटकती है जिनको

कल मेरे लिए वह भी रोएंगे..!

सोच सोच कर किसी दिन

हमारी जान निकल जाएगी

हो गए तुम्हारी जिंदगी से गर दूर

तो फिर चैन कहां पाएगी..!


तू कह रहा था की मेरी औकात बताएगा,

अच्छा, तो तेरी औकात बनाने वाले को,

तू अब औकात दिखाएगा..


जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,

लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.


तलवे चाट कर पहचान बनाने से,

तो हम, अकेले बेहतर..


टूटा हुआ तारा सबकी मन्नत को पूरा करता है, 

क्यूंकि उसे टूटने का दर्द पता होता है


सब मिल ही जाए,

तो तमन्ना किसकी करेंगे,

प्यास बनी रहे जरुरी हैं.


मैं तो कभी आपको हासिल ही नहीं कर पाया, 

फिर हर वक़्त ऐसा क्यों लगता है जैसे मैंने आपको खो दिया


यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,

ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं

और तू भी ना मिले.


पूरा ना हो पाया चलो कोई बात नहीं, 

लेकिन तुमने जो दिखाया था वो ख़्वाब अच्छा था

alone status hindi
lonely quotes in hindi

इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की

के अब तो महफिल में भी

अकेलापन महसूस होता है.


सुख में सब हंस लेते हैं साथ साथ

दुख में कोई साथ नहीं रोता है

जब होती है किसी अपने की जरूरत

उस वक्त आपके पास कोई नहीं होता है 


कभी-कभी महफ़िल में हँसना 

तन्हाई में रोने से ज़्यादा तक़लीफ़ देता है


कैसे करूँ मैं साबित.

कि तुम याद बहुत आते हो.

एहसास तुम समझते नही.

और अदाएं हमे आती नही.


नींद से क्या शिकवा करूँ मैं जो आती ही नहीं, 

क़सूर तो उस चेहरा का है जो सोने ही नहीं देता


वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से

हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये.


मेरे हिस्से में ये तन्हाई ना होती, 

अगर मोहब्बत तुमने दिल से निभाई होती


तूने जो मांगा तुझे किस्मत से मिला,

लेकिन हम किस्मत से मांगेंगे नहीं छिन लेंगे..

Lonely Quotes in Hindi | अकेलापन स्टेटस हिंदी

Alone quotes in hindi:- There are two types of people in this world who want to be alone. The one who has been cheated by someone else. Or the other is the one who does not have a single hope from this world. Feeling alone meaning in hindi,serious status in hindi,heart feeling status,Alone Status in Hindi,Alone boy Attitude Status in Hindi,Alone Attitude Status,Alone in hindi emotional status in hindi,Alone Status in English

Looking for Alone Status in Hindi Font. Then your search is going to end today. If you are feeling lonely then we have brought you alone quotes in hindi, alone status in hindi 

lonely quotes in hindi
alone life status in hindi

मेरे लफ़्ज़ों से न कर

मेरे क़िरदार का फ़ैसला

तेरा वज़ूद मिट जायेगा

मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते.


करवट नहीं बदल पाते यह सोना कैसा है,

रोते है तो आँसू भी नहीं निकलते,

ये हमारा रोना कैसा है..


मेरा हाल देखकर तो मोहब्बत ख़ुद शर्मिंदा है, 

कि यह शख़्स सब कुछ हार गया फिर भी कैसे ज़िंदा है


दिल के समुन्दर में एक गहराई है,

उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,

जिस दिन हम भूल जाये आपको,

समझ लेना हमारी मौत आई है.


मोहब्बत कोई कपड़े नहीं है जिसे आप हर रोज़ बदल सकते हो, 

ये तो एक कफन है, जिसे पहन कर उतारा नहीं जाता 


लोग पूछते है की तू ऐसा क्यूँ है,

क्यूंकी, हम ऐसे ही है..


मुझे अब किसी की परवाह नहीं,

मैं शुरू से एक काम को जायदा वक़्त तक नहीं कर पाता..


अगर कसमें सच होती

तो सबसे पहले खुदा मरता.


उसका अपना बनने के बाद जो तकलीफ़े मिली,

उससे तो हम अजनबी ही ठीक थे..


तन्हाई इतनी बुरी भी नहीं होती जितना हम समझते हैं, 

ये आपको वो सिखाती है जो आप महफ़िल में कभी सीख पाओगे 


मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,

चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर.


जब साँसे थी तो अकेला था, 

जैसे ही साँसे गयी सब आ गए 


दर्द कम नहीं हुआ है मेरा 

बस सहने की आदत हो गयी है.


बड़ी ही अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई, 

हज़ारों अपने हैं लेकिन याद तुम ही आते हो

alone life status in hindi
feeling alone status in hindi

सुकून अपना बेचकर

मैंने दर्द-ए-दिल कमाया है

बुराइयों को अपना बनाने में

अपनों को ही गवाया है.


क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना हो

क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी हैं.


तन्हाई का आलम लगा है

दूर हो गए सारे अपने

कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है


रोज़ की तरह आज का दिन भी पूरा हो गया, 

कुछ कहानियाँ फिर अधूरी छोड़कर 


प्यार सभी को जीना सिखा देता है,

वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,

प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,

जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.


मेरी तन्हाई कहती है क्या तुझे अब भी यकीन है 

उसके लौट आने का, 

फिर मेरे दिल से आवाज़ आती है, 

मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके चले जाने का 


मेरा दुख क्यूँ पूछ रहे हो आज,

क्या हुआ आज हसने के लिए कोई मिल नहीं क्या..


मझसे कही बाते याद तो है ना,

वरना एक दिन तुम इंकार करोगे,

मैंने! तो ऐसा कहाँ ही नहीं था..


दिल टूटेगा, अपनों का साथ छूटेगा,

माँ बाप उम्मीद बाँधेंगे,

बाप की नींद उडी देख, खुद भी नहीं सोएंगे,

कितना भी बुरा हो जाए, किसी को नहीं बताएंगे,

लड़के है जनाब, रोने का मन करेगा, पर रों नहीं पाएंगे..


एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास

वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.


सहारे की तलाश में,

यह रास्ते में कौन बेसहारा है,

आप जरा रास्ते से हट कर,

सहारा मांगिए जनाब ,

वो मुझे मेरी मंजिल ने पुकारा है..


काश कभी ऐसा हो वो भी आकर कह दे मैं भी तन्हा हूँ, 

तुम्हारे बिना, तुम्हारी तरह, तुम्हारी क़सम, तुम्हारे लिए


दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा 

खफा हूँ मैं बेवफा नहीं.

Alone Life Status in Hindi | अलोन कोट्स हिंदी में

Alone quotes in hindi: Friends whom you consider your everything, if suddenly they start ignoring you, then the heart gets broken. I feel like crying a lot, my life seems like a burden. In such a situation there is no companion except loneliness. As if life is over now. This is the period when we have to show maximum strength. And as much as circumstances allow.

That's why in such a time of loneliness, read Alone quotes in hindi for girl, Alone boy quotes in hindi, Alone quotes in hindi with dp written in this post of ours. These quotes will become your companion in the loneliness of your heart. So friends must read it till the end. 

feeling alone status in hindi
loneliness quotes in hindi

बहुत ही नादान है ये दिल इसे कैसे समझाऊं कि, 

तू जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता


तेरी बेवफाई मोहब्बत की एक मिसाल होगी

जब भी होगी फिर से मोहब्बत तुमसे

तो वह भी कमाल होगी..


टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,

चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.


आंखों में नींद नहीं है मेरे

क्योंकि मन में पछतावा है मेरे.. 


कभी भी किसी से नाराज़गी इतने वक़्त तक ना रखो, 

कि वो आपके बग़ैर जीना ही सीख लें 


ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,

फिर से एक और शाम ढलने लगी है,

उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,

अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है.


किसी ने कहा था कि एक दिन ज़रूर लौटकर आऊँगा, 

मैं उस एक दिन के इंतेज़ार में हज़ारों दिनों से हूँ


अच्छे लोगों का आज कैसा ये हल्ला है,

जो भी हो गलती से इधर मत आ जाना,

ये बुरे लोगों का मोहल्ला है..


पथर दिल थे हम,

और उसकी बातों ने पथर को चूर चूर कर दिया..


किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,

लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.


मैंने कभी अपनी भावनाओ का जिक्र नहीं किया,

उन्हे लगता है की हमने कभी किसी का फिक्र नहीं किया,

उन्होंने तो बदनाम किया हमें हर बार,

और एक हम है जिसने कभी उनके नाम का जिक्र नहीं किया..


बचपन से ऐसे हालातों में रहें है,

इतनी जल्दी नहीं टूटेंगे..


जिस चाँद के चाहने वाले हज़ारों हो, 

उसके लिए एक सितारे की कमी कोई मायने नहीं रखती 


उदास कर देती है हर रोज ये शाम,

ऐसा लगता है,

जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.

lonely status in hindi
loneliness quotes in hindi 

 ना तो ज़ख्म भर पाए मेरे, ना ही शराब सहारा बन पाई, 

ना ही वो वापस लौट कर आई, ना ही हमसे मोहब्बत दुबारा हो पाई 


मुझे अधूरी मोहब्बत के किस्से पता है

क्योंकि मैं भी उन किस्सों में से एक हूं..


खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,

और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.


हम उनसे मिलने की उम्मीद में बैठे हैं

जो हमसे ना मिलने की जिद में बैठे हैं


अब रेलवे स्टेशन जैसी हो चुकी है ज़िन्दगी अपनी, 

जहाँ लोग तो बहुत होते हैं लेकिन अपना कोई नहीं होता 


अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,

यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.


 मैं बहुत ख़ुश हूँ अपनी तन्हाई के साथ, 

और आप भी ख़ुश रहो अपनी बेवफ़ाई के साथ 


इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी.

ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो

आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही.


जब फ़ुर्सत मिले तो लौट आना, 

मैं आज भी वहीं खड़ा हूँ, जहाँ छोड़ा था तुमने


धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा 

तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.


प्यार में इंतजार बस वही शख़्स करता है, 

जिसने जिस्म से नहीं दिल से प्यार किया हो


उन बातों की कमी तो

हमेशा रहेगी जिंदगी में

जो बातें मैं सिर्फ

तेरे साथ करना चाहता था.


ना जाने कितनी रातें निकल गई रोते हुए

काश कोई आ जाए मेरे आंसू पोछने के लिए.


तुम्हारा तो पता नहीं, 

लेकिन आज भी तन्हाइयों में, 

मैं तुम्हें ही याद करता हूँ 

अकेलेपन पर बेस्ट कोट्स, स्टेटस | Alone Quotes in Hindi

अलोन स्टेटस इन हिंदी: Sometimes such moments come in the life of all of us when we are going through a lot of sorrow and are feeling lonely. Whether we are sad because of separation from someone or because of breaking our heart by someone. If you are also feeling lonely in someone's memory or due to the sorrow of someone's separation, then with the help of Alone Cry Sad Quotes, Status in Hindi, you can also convey your heartache to others with the help of words. 

lonely status in hindi
alone positive quotes in hindi

लोग कहते है समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं 

मैं बरसो से खामोश हूँ और बरसो से बेखबर.


अक्सर वही इंसान मोहब्बत में अकेला रह जाता है, 

जो दिल, ज़बान और नियत से साफ हो 


हमे तुमसे प्यार

कितना ये हम नहीं जाणते

मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना.


हमने किसी से ना तोड़ा ताल्लुक अपना, 

बस जिस-जिस का दिल भरता गया वो छोड़ता गया 


सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से 

लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.


केवल बेटियाँ ही घर नहीं छोड़ती हैं, 

कुछ बेटे भी घर छोड़ते हैं ताकि हमारा देश महफूज़ रहे 


ऐ मंजिल! आ रहा हूँ, रुका नहीं हूँ,

जीतने लोग साथ लेकर चला था,

वो तो सब पीछे छूट गए,

लेकिन मैं अभी हारा नहीं हूँ..


लोगों ने मेरी गलतियाँ बहुत गिनवाईं,

वैसे इतनी मेरी थी नहीं,

गलती एक थी की, तुम पर उतना भरोसा किया,

जितनी की औकात तेरी थी नहीं..


बदलना कौन चाहता है जनाब,

लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,

बदलने के लिए.


यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,

किसी और को अपना क्या मानेंगें.


अब तो अपना दुख लोगों को बताना भी छोड़ दिया है मैंने,

जब उसे सहना अकेले ही है,

तो अपने दुख का मजाक क्यूँ बनवाऊँ..


ज़िन्दगी में बस वही लोग अकेले होते हैं, 

जो दिल के सच्चे होते हैं


सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,

और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,

हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,

और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है.


भीड़ के साथ तो कोई भी खड़ा हो सकता है, 

लेकिन अकेले खड़े होने के लिए बहुत हिम्मत की ज़रूरत होती है


ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने

के लोग, आप से तुम तक

तुम से जान तक, फिर जान से

अनजान तक हो जाते है.


अकेले खड़े होना उन लोगों के साथ खड़े होने से बेहतर है, 

जो आपको बिलकुल भी महत्व नहीं देते हैं


सुना है मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले 

हमारी बारी आई तो रिवाज ही बदल गया.

अँधेरे में एक सच्चे दोस्त के साथ चलना, 

रौशनी में अकेले चलने से बेहतर है


बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में 

लेकिन तुझे याद करने की वो आदत आज भी बाक़ी है.


किसको अर्ज़ी दू?

मुझे खुद से छुट्टी चाहिए.


अकेलेपन का एक फ़ायदा ये भी है कि, 

वास्तव में आपको किसी को जवाब देने की ज़रूरत नहीं होती, 

जो आपका दिल चाहे वो करो


हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,

बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.


कभी-कभी आपको यह साबित करने के लिए भी 

अकेला रहना पड़ता है कि, 

आप भी कुछ करने के क़ाबिल हो 

Loneliness Quotes in Hindi | फीलिंग अलोन इन हिंदी

Best Feeling Alone Quotes in Hindi:- Hello and Hello friends, welcome to today's fresh and best post, in today's post we have brought for you the best and painful all types of Feeling Alone Quotes in Hindi, Alone Quotes, Feeling Alone Quotes, Alone Whatsapp Quotes, Sad Alone Quotes, Alone Life Quotes, Alone Sad Quotes, Alone But Happy Quotes, Alone Feeling Quotes, Alone Attitude Quotes, Alone Quotes Hindi, Alone Quotes in English and Alone Quotes for Whatsapp .

Friends Alone (Feeling Alone Quotes) means loneliness breaks people from inside, there can be many reasons for loneliness, there is definitely a feeling of loneliness at some point in the life of every person, Loneliness (Feeling Alone Quotes) You start feeling due to some rift with your family, love or lover, loneliness is like a companion in every person's life, Loneliness (Alone Quotes) definitely comes in every person's life at some point of time. And the man becomes dejected.

Friends (Feeling Alone Quotes) In such a situation, you should work with patience and courage, in such a situation, no wrong step should be taken and you should act thoughtfully, so let's know about some loneliness status (Alone Quotes). Along with this, we will know what is loneliness and what is the harm caused by it in our life. 

hindi quotes alone
hindi quotes alone

जब दर्द और कड़वी बोली

दोनों सहन होने लगे,

तो समझ लेना जीना आ गया.


 शादी उन लोगों के ज़्यादा अच्छी है, 

जो रात में तन्हा सोने से डरते हैं 


जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में

दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.


 सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया,

ख़ुद को तन्हाई के समंदर में डुबो दिया, 

जो थी कभी मेरे मुस्कुराने की वजह, 

आज उसी की याद ने मेरी पलकों को भिगो दिया 


अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी 

लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.


किसी की चंद गलती पर

न कीजिये कोई फैसला,

बेशक कमियां होगी

पर खुबियां भी तो होगी.


वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,

लेकिन मासूमियत छीन लेता है.


अकेलापन का दर्द क्या होता है, 

यह वही इंसान समझ सकता है 

जिसने इस दर्द को झेला हो 


इतनी बदसलूकी न कर ए ज़िन्दगी 

हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं.


तन्हाई का दौर आँसू बहाने के लिए नहीं होता, 

बल्कि तन्हाई का इस्तेमाल करके अपने 

जीवन को बेहतर बनाने के लिए होता है 


अब अकेला नहीं रहा मैं यारों

मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.


जो शख़्स अकेलेपन में बुरी आदतों पर काबू रख सकता है, 

वह जीवन में हर चीज़ पर काबू पा सकता है 

hindi quotes alone
alone cry sad quotes in hindi

किसी की अच्छाई का

इतना फायदा मत उठाओ

की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.


एक बार अगर किसी इंसान पर से

भरोसा उठ जाए,

तो फिर वो जहर खाये या कसम

कोई फर्क नहीं पड़ता.


बारिश हो जाने के बाद तार पर टंगी 

उस आख़िरी बूँद से पूछो कि अकेलापन क्या होता है


बारिश के बाद तार पर टंगी

आख़री बूंद से पूछना,

क्या होता है अकेला पन.


धोखे से डरता हूँ साहब इसलिए 

अकेला ही रहना पसंद करता हूँ


हम खुद को बरगद बनाकर

ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,

मेरे अपने ही हर दिन

मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.


वो हमसे पूछते हैं कहाँ रहते हो आज कल 

काश ! हमसे पूछने से पहले उन्होंने

अपने दिल में झाँक लिया होता.


मेरे अकेलापन का जो मज़ाक उड़ाते हैं, 

ज़रा सोचों तुम्हारे साथ जो ये भीड़ खड़ी है 

इसमें कौन तुम्हारा अपना है


कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,

और वो भी तुम्हारे होते हुए.

Alone Positive Quotes in Hindi | अकेलेपन पर बेस्ट कोट्स

Best Feeling Alone Whatsapp Status Messages Quotes in Hindi for Instagram & Pinterest: आज के ज़माने में कोई भी अकेले रहना पसंद नहीं करता है, लेकिन फिर भी हमें किसी न किसी वजह से अकेले ही रहना पड़ता है। जैसे जब हम अपने कॉलेज में पढ़ते हैं तो ऐसे समय में हमें हॉस्टल में रहना पड़ता है, साथ ही पढ़ाई करते हुए पीजी में भी रहना पड़ता है। पढ़ाई पूरी होने के बाद जब हमें नौकरी मिल जाती है तो हमें घर छोड़कर दूसरे शहर में जाकर नौकरी करनी पड़ती है, यह भी अकेले रहने का एक बड़ा कारण बन जाता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कोट्स, एसएमएस, शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं, इसके अलावा ये सभी कोट्स, एसएमएस और स्टेटस आपके अकेलेपन को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। 

alone cry sad quotes in hindi
alone sad quotes in hindi

ख़ैरात में मिले साथ से बेहतर है, 

इज़्ज़त का अकेलापन 


दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,

वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे

और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.


तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो 

क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.


अकेलेपन से कभी ना घबराओं, 

इंसान जब पर्वतों की ऊँचाइयों पर पहुँचता है 

तो अकेला ही होता है


नहीं बदल सकते हम

खुदको औरों के हिसाब से,

एक लिबास मुझे भी दिया है,

खुदा ने अपने हिसाब से.


ख़्वाब बोये थे कभी आज अकेलापन काटा है, 

इस मोहब्बत में दोस्तों बहुत घाटा है


कमाल होते हैं वो लोग,

जो अपना सब कुछ खो कर भी,

दूसरों को खुश रखते हैं.


बड़ा अजीब सा सफर है,

जिसके लिए लिखू,

वही बेखबर है.


तन्हाई कोई एक लफ्ज़ नहीं है, 

बल्कि सज़ा है किसी का साथ उम्र भर चाहने की 


बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,

वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.


 बस एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास, 

वरना कौन अकेले बैठकर इस तरह मुस्कुराता है 


अकेली रात बोलती बहुत है

लेकिन सुन वही सकता है

जो खुद भी अकेला हो.

alone sad quotes in hindi
अकेलापन पर कोट्स (2023)

Also Read:

 

एक उम्र बीत गयी तुझे चाहते हुए 

तू आज भी बेखबर है कल की तरह.


मुझे चाहत थी तुम्हारे साथ जीने की, 

वरना मालूम तो मुझे भी था कि ऊपर अकेले ही जाना है 


कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स 

जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुम से मोहब्बत भी करे.


आप ज़िन्दगी में कभी भी तन्हा नहीं हो सकते हैं, 

यदि आप उस इंसान को पसंद करते हैं 

जिसके साथ आप रहते हैं


बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से,

क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन,

जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है.


घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,

मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.


तेरे बिना इस मौसम में अब वो मज़ा कहाँ, 

काँटों की तरह चुभती हैं ये बारिश की बूंदे मुझ पर 


कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोग

जिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते.

Alone Status in Hindi | Lonely Status हिंदी में

बेस्ट अलोन स्टेटस: यदि आप अकेलेपन की बेस्ट अलोन स्थिति देख रहे हैं तो आपकी खोज यहां समाप्त होती है क्योंकि यहां हम आपके लिए शीर्ष 150+ नवीनतम और अद्भुत अलोन स्टेटस हिंदी और अंग्रेजी फ़ॉन्ट में लाए हैं। खासतौर पर उनके लिए, जो अलोन स्टेटस पढ़ना और शेयर करना पसंद करते हैं। हमारे अलोन स्टेटस की मदद से, आप प्रेमिका और प्रेमी के लिए दिए गए अलोन स्टेटस के साथ अकेलेपन की भावनाओं और दर्द को साझा करके आराम महसूस कर सकते हैं 

In today's post, we have brought for you the best Alone attitude quotes in Hindi, along with this you will get to see many other types of status like Alone attitude status in Hindi 2 line, Alone status Hindi.

उसे पाना, उसे खोना और उसकी यादों में रात भर रोना, 

यही अगर इश्क़ है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं


बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने,

ना ही किसी को खोने का डर है,

ना ही किसी को पाने की चाह.


दिल का दर्द किसे दिखाएं,

मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.


छोड़ने से पहले कहते तो आप,

दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,

ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,

जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप.


काश कोई मेरा भी होता

जो कहता मत रोया कर,

तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है.


पूरी उम्र पड़ी है जो तेरे बिना गुज़ारनी है, 

और हमसे एक लम्हा ही भी तेरे बग़ैर नहीं गुज़रता है


कुछ दोस्त थे जो कहते थे,

मुश्किल में हमेशा तेरे लिए तेरे सामने खड़े है,

सामने खड़े मिले, लेकिन दूसरी साइड से..


बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,

पहले पागल किया..फिर पागल कहा,

फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.


खफा नहीं किसी से बस्

अब अंदाज़ बदल लिया है.

कुछ लोग जो अब तुक खास थे,

उन्हें आम कर दिया है.


अब तो आदत हो गई अपने इस हालात की,

अब तो मुस्कराते देख हालात भी पूछने लगे है,

इतना सब होने के बाद भी मुस्कराता रहता है,

तेरे में दिल नहीं है क्या..


सूखे पत्ते की तरह थे हम 

किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए.

alone sad quotes in hindi अकेलापन पर कोट्स (2023)
अलोन कोट्स हिंदी में

ग़लतफ़हमी दूर न की जाए तो वो

नफरत में बदल जाती हैं.


पहले तुझे सोच के सुकून में रहता हूँ,

फिर तेरे बारे में क्यूँ सोचा,

इस बात से पछताता रहता हूँ..


मोहब्बत तो दिल से की थी,

दिमाग उसने लगा लिया

दिल तोड दिया मेरा उसने

और इल्जाम मुझपर लगा दिया.


जिंदगी ने भी हमारे साथ,

कई खेल खेले हैं.

सुख में तो पूरी महफिल थी,

पर दुःख में अकेले हैं.


बस यूँही दिलासे देते हैं ज़माने वाले, 

कभी भी लौटकर नहीं आते छोड़कर जाने वाले 


अकेले ही तय करने होते हैं कुछ

सफर, जिन्दगी के हर

सफर में हमसफ़र नहीं होते.


मैंने आज़ाद कर दिया !

हर वो रिश्ता हर वो इंसान

जो सिर्फ अपने मतलब के लिए

मेरे साथ था.


बरसों बाद उसने पूछ ही लिया क्या चल रहा है आज कल, 

मैंने मुस्कुराकर कह दिया कि सिर्फ साँसे 


वक़्त और अपने जब दोनों

एक साथ चोट पोहचाएँ,

तो इंसान बाहर से ही नहीं

अंदर से भी टूट जाता हैं.


 मुझे आज मालूम पड़ा कि मैं किस हद तक तन्हा हूँ, 

पीछे मुड़ कर जब भी देखता हूँ 

तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है


जो अपना हैं,

वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,

जो दूर चला गया,

वो कभी अपना था ही नहीं.


जो भी आता है,

एक नयी चोट देकर,

चला जाता है.

माना मजबूत हूं मैं,

लेकिन, पत्थर तो नहीं 


वैसे तो मैं ठीक हूँ तेरी दी हुई तन्हाई में, 

बस दिल का ही डर है कि कहीं धड़कना ना छोड़ दे 

Lonely Quotes अकेलापन स्टेटस हिंदी | Feeling Alone Status in Hindi

alone cry sad quotes in hindi: अकेलापन महसूस करना आपके मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए हानिकारक हो सकता है। अलगाव का विचार कभी-कभी ऐसा महसूस करा सकता है कि आप इस दुनिया में बिल्कुल अकेले हैं, जो कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कभी-कभी अकेले रहना ताजी हवा की सांस जैसा महसूस हो सकता है।

जब आप अकेले होते हैं तो आप वह करने के लिए स्वतंत्र होते हैं जो आप चाहते हैं - बिना किसी हस्तक्षेप या व्याकुलता के। हालाँकि, अकेले होने से व्यक्ति अपने जीवन में कई बार याद करना शुरू कर सकता है जब वे अधिक खुश रहे होंगे और इतने अकेले नहीं थे।

अकेलेपन और उदासी को दूर रखने के लिए आप ठीक-ठीक लिख सकते हैं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं। या आप बस स्टेटस लगा सकते हैं। नीचे हिंदी में अलोन स्टेटस और अंग्रेजी में लोनलीनेस कोट्स की एक विस्तृत श्रृंखला है। स्टेटस डालने से लोगों को एक-दूसरे को देखने के लिए समय निकालने और यह पूछने का अवसर मिलता है कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं।

अगर आप हिंदी में अलोन स्टेटस ढूंढ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। 

alone quotes hindi
alone quotes in hindi

भरोसा जितना कीमती होता है

धोका उतना ही महँगा हो जाता है.


बहुत अजीब लगता है,

सबके होते हुए भी किसी का

साथ ना होना.


बहुत ख़ुश रहती है वो आज मेरे बिना, 

जो कभी जुदाई के नाम से होंठो पर हाथ रख देती थी


किसी का हाथ तभी पकड़ना,

जब आप उसका साथ अच्छे से

निभा सकते हो.


हमे देखकर.

अनदेखा कर दिया उसने,

बंद आंखों से पहचानने का,

कभी दावा किया था जिसने.


मेरे दिल के ज़ख़्मो को किसी ने ना देखा है, 

मुझे तड़पता हुआ मेरे ख़ुदा ने देखा है, 

हम तो तन्हाई में बैठे रोते हैं और 

लोगों ने हमें महफ़िल में हस्ते देखा है


आपकी यादो को लेकर दुनिया से चले जायेंगे

आसमा में रह कर आपको न भूल पाएंगे

करोगे याद जो एक पल भी हमे तो

बन के बारिश आपके कदमो में बिखर जायेंगे.


ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,

ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई.


 कभी सोचा ना था कि वो शख़्स मुझे तन्हा कर जाएगा, 

जो अक्सर उदास देखकर भी कहता था, क्या हुआ मैं हूँ ना 


कौन समझ पाया आज तक हमें 

हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं.


अब और मुझे याद आकर बैचेन ना करो तुम, 

बस यही सितम काफ़ी है कि अब तुम मेरे साथ ना हो 


दुखों का बोझ अब अकेले नहीं संभालता है..

कहीं वो मिलती अगर तो उससे लिपट के रो लेते.

feeling alone status in hindi
alone life status in hindi 

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,

नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है.


आज फिर इस तन्हा रात में इंतेज़ार है उस शख़्स का, 

जो कहा करता था कि तुमसे बात ना करूँ तो नींद नहीं आती 


अक्सर उन लोगों के

दिल टूटे होते है,

जो सबका दिल,

रखने की कोशिश करते है.


बात वफाओ की होती तो न हारते,

बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.


तन्हाई लाख गुना बेहतर है, 

झूठे लोगों से और उनके झूठे वादों से


अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,

बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है.


मेरी आंखों में जो नमी है,

वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है.


तुम साथ थी तो मानो जन्नत सी थी ज़िन्दगी मेरी, 

अब तो हर साँस मेरे जीने की वजह पूछती है


जो लोग दिल के सच्चे होते हैं,

वो हमेशा अकेले होते हैं.


ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते 

बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है.


तुम्हारे साथ गुज़ारा हुआ हर लम्हा मुझे याद है, 

बस यही तन्हाई में मेरे जीने का राज़ है


अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं,

कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे.


हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,

हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने.


चाँद भी अब झाँकने लगा है खिड़कियों से, 

देखो मेरी तन्हाई के चर्चे अब आसमानों में हैं

lonely status in hindi
 alone positive quotes in hindi

मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,

इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम,

तुम्हे कैसे निकाल दूँ.


छिपा कर दर्द अपनी हंसी में,

मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,

क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़,

मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ.


तेरी जुदाई का ग़म अब मुझे सताने लगा है, 

तेरे साथ गुज़ारा हुआ हर लम्हा याद आने लगा है


जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,

उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.


बरसों से क़ैद में हूँ अब रिहाई ना हो, 

चलो जुर्म क़ुबूल करता हूँ इश्क़ का 

अब इतनी भी तन्हाई ना दो


लोग कहते है की दुख बताएगा,

तभी तो हम समझ पाएंगे,

अगर बता भी दिया,

तुम तब भी नहीं समझ पाओगे..


आज इतना अकेला महसूस किया खुद को.

जैसे लोग दफना के चले गए हो.


दिल हमेशा वो लोग तोड़ते हैं

जो हमारे दिल में रहते हैं.


मझसे एक पाप हो गया,

जिस वजह से मैं बेजान हो गया,

मानकर तुम्हें भगवान,

मुझसे उस भगवान का अपमान हो गया..


ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है..

ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है.


भरम है तो भरम ही रहने दो

जानता हूं मोहब्बत नहीं है..

पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो.


सब लोग मेरे हारने का इंतजार कर रहे,

इस हारी हुई बाजी को जीतने का मज़ा ही कुछ और होगा..

छोड़ कर साथ तुम खुद को चालाक समझते हो,

भरोसा तोड़ने को चालाकी नहीं कहते,

दोस्त तुम शुरू से सिर्फ कहने के थे,

वक़्त पर साथ छोड़ने को यारी नहीं कहते..


उस दिन तू दोस्त ना मेरा होगा,

एक दिन होगा जो मेरा होगा,

और जो दिन मेरा होगा,

न जाने क्या उस दिन तेरा होगा..


वो मेरी मोहब्बत है,

और मैं उसकी सिर्फ एक आदत.


दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से !

वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से.


कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,

कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.

Alone Quotes Hindi | अलोन स्टेटस इन हिंदी

Alone Quotes in Hindi : दोस्तों जब हम किसी इंसान से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। तब हम दुनिया बहुत ही खूबसूरत लगती है, लेकिन जब वही इंसान हमें छोड़कर चला जाता है, तो हमें तन्हा लगता है। हर वक्त हमें उस इंसान की याद सताती रहती है, ऐसे में अकेलेपन के अलावा कोई साथी नहीं होता। मानो जैसे जीवन अब समाप्त हो गया है।

तो इसलिए दोस्तों आज की नई पोस्ट में हमने तन्हाई पर कुछ चुनिंदा कोट लेकर आए हैं, जिंहे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। इसमे हम आपके साथ अलोनपन कोट्स हिंदी में, अलोन कोट्स हिंदी में लड़कों के लिए, अलोन सैड कोट्स हिंदी में, लोनली कोट्स हिंदी में, सैड अलोन कोट्स हिंदी में शेयर कर रहे हैं। 

alone quotes hindi
alone quotes in hindi

शायद वो शुरू से ही अंदर सोया था,

तभी तो अंदर का वो हैवान जागा दिया,

या फिर शायद हम बुरे थे ही नहीं,

हो सकता है इस वक्त ने बना दिया..


अफ़सोस तो हैं तेरे बदल जाने का

मगर तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सीखा दिया.


यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !

इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.


ढूँढा बहुत लेकिन बाहर से दिखने वाला शैतान नहीं मिला,

बाहर से दिखने वाले इंसान बहुत मिले,

लेकिन अंदर से कोई इंसान नहीं मिला..


मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको

कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.


दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,

कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से,

वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,

फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से.


पूरी ज़िंदगी न जाने किन परेशानियों में निकल रही है,

अच्छे पल तू कहाँ खो गया,

चीज़े जो लोग कहते थे सुकून के लिए जरूरी है,

वो सब मिल गई,

पर न जाने ये सुकून कहाँ खो गया..


असली तकलीफ तो ये ज़िन्दगी देती है 

मौत तो बस यूंही नाम से बदनाम है.


ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,

क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.


बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में

अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है

जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की

जब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है.


नहीं मांग सकता मैं किसी से कुछ,

मैं कोई फकीर नहीं,

जो मिलना था, मिल गया,

जो नहीं मिला,

शायद हाथ में वो लकीर नहीं..

alone sad quotes in hindi
alone cry sad quotes in hindi

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,

अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !


बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ..

कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.


किसी ने कहा था मुझे,

जो साथ है वो हमेशा साथ नहीं रहेगा,

चाहे चट्टान कितना ही बड़ा हो,

एक दिन जरूर ढहेगा..


कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !

बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.


उसी ने दिल को पथर बना दिया,

जिसकी वजह से कभी यह धड़कता था..


सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,

जब बिना किसी गलती के लोग,

हमें गलत समझ लेते हैं,

और साथ छोड़ देते हैं.


इतना दर्द तो मौत भी नही देती,

जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.


न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,

मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है.


अब इतने भी कहाँ मशरूफ़ हो गए हो तुम, 

कि अब नये ज़ख्म भी देने नहीं आते 


मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !

मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.


तन्हा रहने पर मजबूर कर दिया तुम्हारी मोहब्बत ने, 

वरना कभी दौर था कि हमारे बग़ैर महफ़िल नहीं सजा करती थी 


अपनो ने अकेला इतना कर दिया,

कि अब अकेलापन ही अपना लगता है.

alone status hindi
अकेलापन स्टेटस हिंदी  

खुद को माफ़ नही कर पाओगे,

जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.


 काश कोई ऐसी बरसात हो जो तेरे साथ बरसे, 

तन्हा तो मेरी आँखे रोज़ बरसती हैं


आदत थी मेरी सबसे हंसकर बोलना,

मेरा शौक ही मुझे बदनाम कर गया.


शायद बहुत दूर तक निकल गए हैं हम, 

इसलिए अब तेरे ख्यालों में भी नहीं आते हैं हम


ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,

पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है.


तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,

हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में.


शायद मिल गया होगा कोई हमसे भी अच्छा हमसफ़र, 

वरना मेरा यार यूँ बदलने वालों में से नहीं था 


माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे 

तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं.


 अकेलेपन का एक फ़ायदा यह भी है 

कि इसमें किसी से बिछड़ जाने का डर नहीं होता है


काश एक दिन ऐसा भी आए;

वक़्त का पल पल थम जाए;

सामने बस तुम ही रहो;

और उमर गुज़र जाए.


सामने है जो उसे लोग बुरा कहते है.

जिस को देखा ही नहीं उसको खुदा कहते हैं.


मैंने कभी नहीं कहा तुम क़ीमत समझो मेरी, 

अगर बिकना ही सब कुछ होता तो आज में तन्हा नहीं होता 


उसका वादा भी अजीब था,

कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,

मैंने भी ये नहीं पूछा की,

मोहब्बत के साथ या यादों के साथ.

Quotes, Status in Hindi | Hindi Quotes Alone

Alone status in hindi - Welcome to the article of loneliness status, here you will find loneliness status as well as alone status for boy/girl, sad alone status, leave me alone status, feeling alone status, that too in Hindi.

There is a lot of pain due to heart break, someone leaves us leaving us and we feel lonely.

In this Hindi article of alone whatsapp status, you will see the same glimpse of loneliness but will also give some peace to the heart. 

loneliness quotes in hindi
 lonely status in hindi

तुम साथ अगर देते तो मुस्कुराते ज़रूर, 

प्यार अगर दिल से करते तो निभाते ज़रूर, 

चाहे कितने ही काँटे क्यों ना होते मेरी रहो में, 

आवाज़ अगर तुम देते तो हम आते ज़रूर 


आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,

क्यों चलती हो मेरे साथ?

उसने भी हँसके कहा,

दूसरा कौन है तेरे साथ.


कुछ बातें समझाने से नहीं !

खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं. 


सारी रात तन्हा तुम्हारी यादों में ख़त लिखता रहा, 

दर्द लेकिन इतना था कि अश्क़ बहते रहे और अल्फाज़ मिटते रहे 


आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,

तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,

कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,

और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये.


मैं वही हूँ बस ठिकाना बदल गया है, 

पहले तेरे साथ तेरे दिल में रहते थे, 

अब तन्हा ग़म में रहते हैं 


ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !

गैरों की लाइन में सबसे आगे

अपनों को पाया हमने.


लोग मोहब्बत को खुदा कहते है

अगर कोई करे तो उसे इल्ज़ाम देते है

कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते

फिर क्यूँ पहाड़ोसे झरने गिरा करते है.


लोगों के दिलों में अब बहुत भीड़ हो चुकी है, 

इसलिए अब हम अकेले रहना पसंद करते हैं


इस इश्क की किताब से,

बस दो ही सबक याद हुए,

कुछ तुम जैसे आबाद हुए,

कुछ हम जैसे बर्बाद हुए.


अनुभव कहता है

खामोशियाँ ही बेहतर है.

शब्दो से लोग रूठते बहुत है.


पास आकर भी सब दूर चले जाते हैं, 

अकेले थे हम और अकेले ही रह जाते हैं, 

अपने दिल का दर्द दिखाए किसको 

जब मलहम लगाने वाले ही ज़ख्म दे जाते हैं


अकेलेपन से सीखी है

मगर बात सच्ची है

दिखावे की नजदीकयों से

हकीकत की दूरियाँ अच्छी है.


इस तरह से लोग रूठ

गये मुझसे,

जैसे मुझसा बुरा दुनिया

में कोई और नहीं.


चेहरे की हंसी को देखकर खुशहाल-ए-ज़िन्दगी ना समझ,

दिल में उतर कर देख कि तुम बिन कितना तन्हा हूँ मैं


रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा

तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.


तुम तो मेरे बाद हुए तन्हा, 

हम तो तुम्हारे साथ ही अकेले थे 


ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,

हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,

दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,

जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है.


खुल सकती हैं गांठें

बस ज़रा से जतन से मगर,

लोग कैंचियां चला कर,

सारा फ़साना बदल देते हैं.


मोहब्बत में वक़्त-ए-तन्हाई एक ऐसा भी आता है, 

कि रात गुज़र जाती है लेकिन अँधेरा नहीं गुज़रता 


हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो 

हमारा शहर तो बस यूंही रास्ते में आया था.


मेरा और उस चाँद का नसीब एक जैसा ही है, 

वो तारों में तन्हा है और मैं यारों में 


मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !

हो सकता है रूमाल गिला मिले.


अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने !

ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने.


 तुम अपनी ज़िन्दगी में हुए मशरूफ़ इस क़दर, 

तुम किस-किस को भूल गए तुम्हें यह भी याद नहीं 


बिछड़ते वक्त,

मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,

सोचता हूँ जब मिला था,

तब कौन सा हुनर था मुझमें.


तन्हाई में कभी-कभी इस बात का बड़ा दुःख होता है मुझको, 

मुझे तो वो शख़्स हर लम्हा याद आता है, 

मैं उसको याद क्यों नहीं आता !!


ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,

बड़ी खामोशी से टूट गया,

एक भरोसा तो तुझ पर था.


मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,

तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.


ना जाने किस बात का बदला लिया उसने मुझसे, 

अपना बनाकर इस तरह तन्हा छोड़ा 

मुझे कि मैं अपना भी ना बन पाया


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.