Sunday, December 18, 2022

Reprogram Your Subconscious Mind/अपने अवचेतन मन को कैसे रीप्रोग्राम कैसे करें

  Change Your Old Programing change Your Life Subconscious Mind Progaming/

Reprogram mind

mind programing



दोस्तों नमस्कार आज हम बताएँगे की कैसे आप अपनी ओल्ड प्रोग्रामिग को बदल सकते हैं तो आइये जानते हैं how to Reprogram Your Subconscious Mind आज आपकी उम्र जो भी है 20 साल 30 साल 40 साल 50 साल या उससे भी ऊपर आप जीवन में जहाँ भी है गरीबी से दुःख से घिरे हैं समस्याए एक कदम आगे चल रही हैं आप जो भी कर रहे है उसका उल्टा हो रहा है दिन रात मेहनत के बाद भी सुकून नहीं है तो सावधान हो जाइये ये सारी परेशानियों कि जड कहीं आप खुद ही तो नहीं हैं 

जी हाँ मित्रों आपको जानकर आश्चर्य होगा आपको बुरा भी लग सकता है कि कोई खुद आपने जीवन में परेशानियों को दावत क्यूँ देगा कोई समस्यों को क्यों बुलाएगा किन्तु आज ये बात पूरी तरह से विज्ञान के स्तर पर वैज्ञानिक रूप से साबित हो चुकी है कि हमारे जीवन की 99% घटनाओं के लिए हम खुद जिम्मेदार हैं जाने या अनजाने उस स्थिति को हमने ही आकर्षित किया है पिछले आर्टिकल में मैंने आपको बताया था कि गरीब और गरीब हो रहा है अमीर और अमीर हो रहा है इसकी वजह वो खुद है तोआइये समझते हैं इसे कैसे बचा जा सकता है  Reprogram Your Subconscious Mind/अपने अवचेतन मन को कैसे रीप्रोग्राम कैसे करें 

1. Science Of Thought/विचारों का विज्ञान  

इसके पीछे एक साइंस काम करती है जिसे  Science Of Thought  (विचारों का विज्ञान) कहा जाता है विचारो का विज्ञान कहता है जिस भी विचार को आप अपने मन में लगातार गहरे एहसास के साथ दोहराते हैं तो चेतन मन (Conscious Mind) उस विचार को सच मानने लगता है जैसे ही चेतन मन किसी विचार को सच मानता है वो विचार आपके अवचेतन मन (Subconscious Mind) में चली जाएगी 

और फिर अवचेतन मन (Subconscious Mind) उस हकीकत में तब्दील करने में लग जायेगा वो चाहे आपके लिए उपयोगी हो खुशी देने वाला हो या आपके जीवन को दुःख से भर देने वाला हो आप जिस भी विचार को बार बार आपने मन में गहरे अहसास के साथ दोहराते हैं असल में आप उसकी तस्वीर (Picture) बना रहे होते है अपने Subconscious mind को Reprogram कैसे करें उसे समझने से पहले हमें अवचेतन मन कि भाषा को समझना होगा 

2.Language Of Subconscious Mind/अवचेतन मन कि भाषा 

मित्रों पूरी दुनिया में अरबों कि संख्या में लोग हैं उनके अलग अलग रीति रिवाज है अलग अलग भाषाएँ है उनकी अलग अलग मान्यताएं हैं अब सवाल उठता है कि हमारा अवचेतन मन (Subconscious Mind) जो ब्रह्माण्ड (Univers) से जुडा है वो सबकी भाषा कैसे समझता है कैसे सबकी इच्छाओं को पूरा करता है अवचेतन मन (Subconscious Mind)  मुख्य रूप से दो भाषाओँ को समझता है 1. Picture (छबि,चित्र,तस्वीर) 2.Emotion (भावना) Reprogram Your Subconscious Mind/अपने अवचेतन मन को कैसे रीप्रोग्राम कैसे करें 

2.1 Picture (छबि,चित्र,तस्वीर) 

हमारा अवचेतन मन (Subconscious Mind)  Picture (छबि,चित्र,तस्वीर) कि भाषा को समझता है न कि शब्द को जैसे मै आप से कहूं हाथी तो आपको हाथी कि तस्वीर दिखने लगी ना कि हाथी शब्द  दिखा  आपसे कहूं घर तो आपको घर कि तस्वीर दिखने लगी आप से कहूं कार तो आपको कार कि तस्वीर दिखने लगी न कि कार शब्द आप से कहूं एक्सोलोट्ल अब आपके दिमाग में कोई तस्वीर नहीं बन रही है क्यूँ कि इस नाम के किसी जीव को आप नहीं जानते अब आप कयास (कल्पना) लगायेंगे कि ये ऐसा होगा आर्थात हमारा Mind उन्ही चीजों को देख सकता है जिसकी तस्वीर हमारे दिमाग में पहले से सेव हो 

2.2 Emotion (भावना) 

अवचेतन मन Emotion (भावना) कि भाषा को समझता है कुछ चीजों से हम बहुत ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं emotion (भावना) दो तरह के होते हैं 

1. happy emotion (ख़ुशी देने वाले अहसास) आप खुश रहोगे आपके चेहरे पर मुस्कान रहेगी,आप गाना (singing) गाते हो,आप नाचते(dancing) हो,आप हँसते (laughing) हो,आप उत्साहित (excited) रहते हो,आप जयकार (cheering) करते हो ये happy emotion होते हैं 

 2 . sad emotion (दुःख देने वाले अहसास) आप चिडचिडे हो जाते हो आपको गुस्सा आता है आप डर से ग्रसित हो जाते हो दुःख,चिंता,उदासी,और गुस्से से भरे रहते हैं 

जिस emotion के साथ आप लम्बे समय तक रहते हैं उस emotion को आपका अवचेतन मन (Subconscious mind) आपके लिए उपयोगी मान लेता है  अगर आप happy emotion के साथ जीवन जीते हैं तो आपका अवचेतन मन वैसे ही हालत आपके जीवन में और पैदा करने लगता है 

जिससे आपके जीवन में और ज्यादा  खुशियाँ,दौलत और समृधि आती है अगर आप ज्यादातर समय Sad Emotion के साथ जीवन जीते तो आपका अचेतन मन आपके जीवन में और दुःख देने वाले हालत पैदा करेगा जिससे आप और दुखी होंगे 

और फिर आप इसे भाग्य या किस्मत मन लेंगे और इस तरह 80% लोग का जीवन दुखों से भर जाता है और उन्हें जीवन भर पता भी नहीं चलता कि ऐसा क्यों हो रहा है 80%लोग अपनी Past (भूतकाल) के दुःख ,तकलीफ,चिंता और समस्यों के साथ जीवन जीते है जिससे उनका अवचेतन वैसे ही हालत और पैदा करता है जिससे वो दुःख रहें तो आइये समझते हैं कि कैसे हम अपनी Past Programing को कैसे change कर सकते हैं Reprogram Your Subconscious Mind

3.Reaprogram Subconscious Mind Tequenics /अवचेतन मन को रीप्रोग्राम करने के तरीके 

अवचेतन मन को सफलता के लिए रीप्रोग्राम करने के बहुत से तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके हम अपने जीवन को जादुई तरीके से बदल सकते हैं जी ये वो टेक्निक है जो व्यक्ति को गरीबी से दुखो के सागर से हमें उबार सकता है जीवन को खुशियों से भर सकता है तो समझते हैं उन शानदार टेक्निक्स को  जिनकी मद्दत से लगातार प्रक्टिस से जीवन में वो सब हासिल किया जा सकता है आज असंभव सा लग रहा है 

3.1 Affirmation /Auto Suggestion

3.2 Scripting 

3.3  Visualization

यदि आपकी जिंदगी भी बेरंग हो गयी है ,आप जिंदगी से बहुत निराश हो चुके हैं,आपकी जिंदगी में कुछ भी बेहतर नहीं हो रहा है तो चलिए सीखते हैं कि कैसे एक छोटे से बदलाव कि वजह से आपकी जिन्दगी पूरी तरह से बदल जाएगी  
इन तीनो टेक्निक्स कि मद्दत से हम आपने जीवन को जादुई तरीके से अपनी चाहतों के हिसाब से बदल सकते हैं ये टेक्निक्स को सिखने के लिए मैंने लाखो रूपये खर्च किये है आज उन टेक्निक्स को आपको फ्री में बताने जा रहा हूँ 
जिनका प्रयोग करके मैंने अपने जीवन को बदला है आज वो आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ जिनको बकवास लगे वो बकवास समझकर भूल जाएँ परन्तु जो आपने जीवन में तरक्की कि सीधी चढ़ना चाहते हैं वो बिना शक किये आपने जीवन में इस चमत्कारी फार्मूले पर कम से कम 21 दिन तक जरूर प्रक्टिस करें आप पाएंगे जो कार्य असंभव लग रहा था वो अब होने लगा है, ईश्वर के सत्ता की अदृश्य शक्ति का सहयोग आपको मिलने लगा है आप सकारात्मकता (positivity) से भरे हैं निराशा (Hopeless) आप से कोसो दूर जा चूका है आपके अंदर नयी उर्जा का संचार हो रहा है और अब आप अपने जीवन को पूरी तरह से बदलने के लिए तैयार हैं 


3.1 Affirmation /Auto Suggestion 

रानडा बर्न जी कि किताब जादू (Magic) में पहले पेज पर उन्होंने लिखा है जिनके पास है उन्हें  और दिया जायेगा,जिनके पास नहीं उनसे वो ले लिया जायेगा जो उनके पास है  ये शब्द आपको अन्यया पूर्ण लगते हैं परन्तु जब आप इस गुत्थी को समझ जायेंगे तो ये आपका जीवन बदल देगी आइये समझते हैं  जिनके पास कृतज्ञता है उन्हें और दिया जायेगा जिनके पास कृतज्ञता नहीं है उन से वो ले लिया जायेगा जो उनके पास है इसलिये जीवन में हर उस चीज का शुक्रगुजार होईये जो आपको जीवन में ईश्वर ने दिया है 


1.How To Start Affirmation/अफरर्मेशन की शुरुआत कैसे करें 

अफार्मेशन शुरू करने से पहले आराम की मुद्रा में बैठ जाएँ  5 से 6 बार गहरी साँस लें, अफार्मेशन की शुरुआत धन्यबाद देने से करें सर्व प्रथम ईश्वर को धन्यबाद दें हर उस चीज के लिय कृतज्ञ हो जो आपको जीवन में मिला है स्वस्थ और सुन्दर शरीर,माता-पिता ,गुरु,भाई -बहन,दोस्त-यार,धरती-आकाश,पेड़-पौधे,प्राणवायु आक्सीजन,अपने घर को,अपनी बाइक,साइकिल,कार इत्यादि जो आपके जीवन को जीवने में अपना योगदान देते हैं उन सभी को दिल कि गहराइयों से Emotion (भाव) के साथ धन्यबाद दें  धन्यबाद,धन्यबाद,धन्यबाद  इस जादुई शब्द का इस्तेमाल करने कि आदत डालें 

1.Universe को बहुत बहुत धन्यबाद देता हूँ मुझे मानव जीवन देने के लिए मेरे अन्दर उर्जा का अपार भण्डार देने के लिए 

2.मैं जीवन शक्ति,उर्जा शक्ति,शारीरिक शक्ति और सहन शक्ति से भरा हूँ 

3.मैं तन मन से शांत और समृद्ध होता जा रहा हूँ 

4.मै स्वस्थ सुन्दर और तेज दिमाग वाला व्यक्ति हूँ 

5.मैं successful हो रहा हूँ

6.मैं पुरे दिल से आज के दिन का स्वागत करता हूँ 

7.आज मै बहुत खुश हूँ क्यूंकि मुझे पूरा विस्वास है कि मेरी सफलता के लिए आज कुछ न कुछ ऐसा जरूर होगा जो आज से पहले कभी नहीं हुआ 

8.मैं वह हासिल करूँगा जो अब तक हासिल नहीं हुआ है 

9.हार शब्द मेरी शब्दावली या मेरे शब्दकोष में नहीं है मै इस पर विस्वास करूँगा जिस पर सब लोग विस्वास नहीं कर पाए हैं 

10.मै हमेशा मेहनत करूँगा और आगे बढूँगा और बढ़ता ही रहूँगा  
क्यूंकि मै एक चैंपियन हूँ 

11.कमजोरी कभी मेरे अन्दर निवास नहीं कर सकती मै ताकतवर बन कर आगे बढ रहा हूँ  
  मैं confident हूँ,जीवन (life) में सफलता हासिल कर रहा हूँ 

12.आजका दिन मेरे लिए खुशियों से भरा है मै बहुत खुश हूं

13.मैं  बहुत ज्यादा शक्तिशाली हूँ, दिन प्रतिदिन मै और भी ज्यादा शक्तिशाली होता जा रहा हूँ 

14.आज की सुबह उर्जा (Enargy) से भरपूर है मै बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ 

15.मैं हर रोज अच्छा सुनता हूं,अच्छा देखता हूं, तो मेरा सारा दिन अच्छा जाता है

16.मेरा हर दिन अब अच्छा होता जा रहा है

17.मैं हर दिन स्वयं में सुधार करता जा रहा हूँ

18.आज मैं बहुत ज्यादा खुश हूं क्योंकि मेरा आज का दिन बहुत अच्छा होने वाला है

19.अतीत मे मुझसे जाने या अनजाने मे जो भी गलतियां हुई  या मेरे साथ जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिये मैं स्वयं को और दूसरों को पूरी से तरह माफ करता हूं

20.मै Education और Motivation से भरता जा रहा है

21.मैने आज अपना लक्ष्य तय कर लिया है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये पूरी तरह से तैयार हूं

22.मेरी सोच हर दिन बहुत ज्यादा सकारात्मक होती जा रही है

23.मेरा मन एकदम शात है, मै सिर्फ अपने लक्ष्य पर फोकस्ड हूं

24.मैं सबके जीवन में खुशियाँ भरता जा रहा हूँ

25.मैं लोगों के लिए बहुत ज्यादा helpfull होता जा रहा हूँ

26.मैं success की ओर बढ़ता जा रहा हूँ 

27.मैं अपने जीवन मे आने वाली सभी चुनौतियों से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार हूं

28.मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और खुशहाल हूँ 

29.मेरी दोनों आँखें बेहद खूबसूरत हैं 

30.मेरा दिमाग हमेशा शांत रहता है इसलिए मै किसी चीज़ के बारे में सही तरह से सोच पाता हूँ और सही से निर्णय ले पाता हूँ 

31.मैं खुद से बहुत प्यार करता हूँ

32.मैं हर हाल में सफलता प्राप्त करके रहूँगा

33.मैं लगातार आगे ही बढ़ता जा रहा हूँ बढ़ता जा रहा हूँ बढ़ता जा रहा हूँ 

34.मेरा जीवन खुशियों से भरा है मैं अपने लक्ष्य को पाकर ही रहूँगा

35.मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करता हूँ

36.मेरे पास आज जो कुछ भी है जो लोग भी मेरे साथ है उनको दिल से धन्यबाद देता हूं

37.मैं बहुत तेज रफतार से अपनी से मंजिल की ओर बढ़ता जा रहा हूँ

38.मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है

39.मेरे अंदर वो सब है जो मुझे सफलता तक पहुचाएगा

40.मेरी जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद है,खुद को इतना काबिल बनाना जिससे समस्त खुशियां खुद चल कर मेरे पास आये 

41.ब्रह्मांड की सारी शक्तियां मेरे साथ हैं मेरे अंदर उर्जा और साहस का  असीमित भंडार है

42.हालत और परिस्थियाँ कितनी भी ख़राब हो मै हार नहीं मानूंगा निरंतर आगे बढूँगा क्यूंकि मै जीतने के लिये पैदा हुआ हूँ 

43.हारना,भागना,छोड़ देना मैं इन शब्दों को नहीं जानता मै नहीं जनता किस्मत या खराब समय क्या है,मै नही जानता गलतियाँ क्या है पर मै जानता हूँ समझाता हूँ सफलता मैं सफलता के लिए पैदा हुआ हूँ 

44.मेरा दिल,मेरा दिमाग जीत के लिए समर्पित है 

45.मै हर दिन बेहतर और बेहतर बहुत बेहतर होता जा रहा हूँ 

46.लोग मुझे याद रखेंगे,समय मुझे याद रखेगा,इतिहास मुझे याद रखेगा क्यूंकि मै एक चैंपियन हूँ  

47.मैं एक विजेता हूँ 

48.मेरा जीवन हर दिन ख़ुशी और प्यार से भरा हुआ है 

 49.कुछ भी हो जाये अब,दुनियां की कोई भी ताकत मुझे आगे बढने से सफलता प्राप्त करने से नहीं रोक सकती है


रोज सुबह जागने के बाद यह पॉजिटिव अफर्मेशन दोहराएं यह दोहराते हुए महसूस करे कि आप वाकई में अपनी जिंदगी से बहुत खुश हैं,आप अपार उर्जा के स्वामी हैं यह अहसास आपके अवचेतन मन को सिग्नल देगा कि आप अपनी जिंदगी से खुश हैं और यह आपके जिंदगी के बेहतरीन रास्ते खोल देगा आपको खुश होने के हजारों कारण दिखाएगा आपको जिंदगी से कोई शिकायत नहीं रहेगी आप हमेशा सकारात्मक उर्जा से भरे रहेंगे आपके दिमाग में प्रतिदिन 60 हजार से ज्यादा विचार आते है जब आप लगातार इन शब्दों को दोहराएंगे तो ये विचार आपके अवचेतन मन (Subconscious Mind) में सेव हो जायेगा और इन विचारों से सम्बंधित जो भी बिचारों से सम्बंधित हालात आपके जीवन में घटित होने लगेगा और आपकी जिन्दगी खुशहाली,सफलता,स्वस्थ,मान सम्मान से भर जाएगा Reprogram Your Subconscious Mind/अपने अवचेतन मन को कैसे रीप्रोग्राम कैसे करें 

दोस्तों अगर आप भी बार-बार सोचते हैं कि मैं कंगाल हूँ मेरे पास पैसे नहीं है, मैं कर्ज से डूबा हुआ हूं तो सबसे पहले  तुरंत से यह सोचना छोड़ दें क्योंकि यह नकारात्मक (Negative) विचार आपको और भी ज्यादा गरीब बना देगा और आपकी जिन्दगी को तबाह कर देगा  हमेशा पॉजिटिव रहना है। यह पॉजिटिव अफर्मेशन हमेशा दोहराएं कि मेरे पास खूब धन दोलत है यह गहरे अहसास के साथ महसूस करें कि आपके सारे कर्जे खत्म हो गए हैं रुपए पैसे की कोई कमी नहीं है पैसा स्वतंत्र रूप से आपके जीवन में प्रवाहित हो रहा है आइये अब इसके दुसरे चरण पर चलते हैं 




3.2 Scripting/पटकथा,कथानक 

Scripting  Scripting Kya Hai  स्क्रिप्टिन एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा हम अपने अवचेतन मन (Subconscious Mind) को बहुत आसानी से रीप्रोग्राम कर सकते हैं यह तकनीक बेहद साधारण  और  आसान है हमें जीवन में जो भी चाहिए जो भी हमारे सपने हैं हमें उसकी एक सूची बनानी है जैसे जब किसी फिल्म का निर्माण होता है तो सबसे पहले उसकी स्क्रिप्ट लिखी जाती है बाद में उसे फिल्माया जाता है तो सबसे पहले हमें  अपने सपनों की स्क्रिप्ट बनानी है 
आप कैसा जीवन चाहते हैं 

आप कितने रुपए महीने कमाना चाहते हैं
आप कितना बैंक बैलेंस चाहते हैं
 किस तरह के घर में रहना चाहते हैं 
आप  किस कार  से घूमना चाहते हैं
 आप कौन-कौन से देश की यात्रा करना चाहते हैं 
क्या आप लोगों की सहायता  करना चाहते हैं 
आप परिवार को कैसा जीवन देना चाहते हैं
 अपने माता पिता  के लिए क्या करना चाहते हैं
आप अपने भाइयों के लिए क्या करना चाहते हैं 
अपनी पत्नी के साथ कैसा जीवन जीना चाहते हैं 
बच्चों को अपने  कैसी शिक्षा देना चाहते हैं

 इन सारे टॉपिक से संबंधित स्क्रिप्ट बनानी है,  इस अहसास के साथ अपने सपनों को लिखना  है जैसे आप वो जीवन पहले से जी रहे हैं जब आप डेली अपने सपनों को लिखना शुरू करेंगे तब कुछ समय बाद आपका चेतन मन उन बिचारों को सही मानने  लगेगा  जैसे ही आपका चेतन मन उस विचार को सही मानेगा वह विचार आपके अवचेतन मन में चला जाएगा अवचेतन मन  उन सपनों को हकीकत में तब्दील करने के लिए  ब्रहमाण्ड कि सारी शक्तियों से ताल मेल बिठा कर उस हकीकत में बदलना शुरू कर देगा  आपके दिमाग में उस सपने को पूरा करने वाले विचार आने लगेंगे और उन विचारों से संबंधित लोग आपके जीवन में मिलने लगेंगे चाहे आप उन लोगों को जानते हो या  ना जानते हो उन सब की व्यवस्था आपका और चेतन मन आपके लिए करेगा, जो भी सपना आप जितना ज्यादा इमोशन के साथ लिखेंगे जितनी बार लिखेंगे उसे  हकीकत में  तब्दील होने में उतना ही  कम समय लगेगा स्क्रिप्ट  बिना शक किये लिखना है  शुरूआत में हो सकता है आपको ये अजीब लेगे पर जब निरंतर स्क्रिप्ट लिखेंगे तो आपको जल्द ही बहुत सारे बदलाव दिखने लगेंगे इस तकनीक का इस्तेमाल कम से कम 21 दिन जरूर करें 

3.3  Visualization/कल्पना शक्ति 

कल्पना शक्ति का सही इस्तेमाल इन्सान को धरती का सर्व श्रेष्ट व्यक्ति बना सकती है परन्तु इसका गलत इस्तेमाल पुरे जीवन को तबाह कर सकती है पूरा जीवन दुःख,गरीबी,और आभाव से भर सकती है जब हम किसी बात को सुनते हैं तब हमारा दिमाग उसकी छबि बनाने लगता है मैंने पहले ही बताया है कि हमारा दिमाग तस्वीर कि भाषा समझता है जो भी बिचार हमारे दिमाग में जाता है हमारा दिमाग उसे picture में कन्वर्ट करके समझता है अब इस दिमाग में आने जीवन कि तस्वीर हम अच्छी देखेंगे और उस पर विस्वास करेंगे तो आने वाला जीवने अच्छा होगा परन्तु 90%लोगों दिमाग में सही picture नहीं है जिससे उनका जीवन सामान्य बनकर रह जाता है 


4.How To Visualization/कल्पना शक्ति का इस्तेमाल कैसे करें 

विजुलेजेशन करने से पहले आराम कि मुद्रा में बैठ जाएँ 5 से 6 गहरी साँसे ले और अपनी कल्पना में डूबना शुरू करें जैसा जीवन आप भविष्य में चाहते है उस जीवन कि एक एक तस्वीर बनाना शुरू करे मै एक शानदार व्यक्तित्व का स्वामी हूँ मै स्वस्थ हूँ हर महीने मेरे खाते में 2 लाख रूपये महीने आ रहे है मैं अपनी कार ड्राइव कर रहा हूँ मै आलीशान महल में रह रहा हूँ मेरे घर का कलर एकदम वाइट है मै जहा भी जा रहा हूँ सब मुझे बहुत ज्यादा प्यार और सम्मान दे रहे हैं इस तरह कि तस्वीर को अपने दिमाग में बनाये आँख बंद करके उन सभी जगहों पर खुद को देखें जहा आप जीवन में पहुंचना चाहते है  भले ही इससे बिपरीत हालत आपके जीवन में है फिर भी गहरे अहसास के साथ खुद को आप अमीर,कामयाब पैसे वाले व्यक्ति के रूप में खुद को देखें 
 विज़ुअलाइज़ेशन मानवता की सुबह से अमूर्त और ठोस दोनों विचारों को संप्रेषित करने का एक प्रभावी तरीका रहा है कल्पना शक्ति ईश्वर का बरदान है मानब जाति के लिए कल्पना शक्ति सबसे बड़ी ताकत है इंसानों के लिए इसी कल्पना शक्ति के वजह से दुनिया में बड़े बड़े चमत्कार हुए हैं इसके सही इस्तेमाल और निरंतर अभ्यास से जीवन पूरी तरह से बदला जा सकता है 


                                    Conclusion 
मित्रों आज हमने जाना कि हम अपने अवचेतन मन Subconscious mind को रीप्रोग्राम कैसे कर सकते हैं  ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर अवगत कराएँ ताकि हम आपके लिये और अच्छे अच्छे कंटेंट ला सकें यदि आप mind programing के बारे में और जानना चाहते है तो हमें कमेन्ट करके बताएं साथ ही ये आर्टिकल आपने मित्रों के साथ साझा करें 

No comments:
Write comment